दिल्ली के प्रीतमपुरा इलाके में एक घर में भीषण आग लगने की घटना देखने को मिली है। दरअसल मामला प्रीतमपुरा इलाके के आधारशिला पब्लिक स्कूल पास स्थिति जीडी 85 का है। यहां तीसरी मंजिल पर 19 अक्तूबर को आग लगने की घटना देखने को मिली है। यह आग दोपहर 3.35 बजे लगी है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में फायरब्रिगेड की कुल 5 गाड़ियों को घटनास्थल पर रवाना किया। जानकारी के मुताबिक घर में रखे घरेलू समान में आग लगी। जानकारी के मुताबिक इस घटना में किसी व्यक्ति को कोई कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
शाहदरा में भी लगी थी आग
बता दें कि इससे पहले 18 अक्तूबर को दिल्ली के शाहदरा इलाके के एक घर में आग लग गई। इस हादसे में एक परिवार के दो लोगो की जलने से मौत हो गई। वहीं 4 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। दमकल विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, शाहदरा में एक घर में 5 बजक 24 मिनट पर एक घर में आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद आनन-फानन दमकल की 6 गाड़ियों को घटनास्थल पर रवाना किया गया। दमकल विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त घर में आग लगी, उस वक्त घर में 4 लोग थे। आग लगने के कारण 2 लोगों की जलने से मौत हो गई। वहीं 2 लोगों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया।
घटना में 2 लोगों की हुई थी मौत
बता दें कि बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर यह आग लगी थी। बता दें कि घायल और मृतक एक ही परिवार के हैं। इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि यह घटना शाहदरा के भोलानगर इलाके में देखने को मिली है, जहां एक मकान की तीसरी मंजिल पर आग लगी थी। आग लगने की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में फायर विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान फायर विभाग ने तुरंत राहत बचाव कार्य शुरू किया और 2 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया। बता दें कि डॉक्टरों ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया है।