Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली के गोकुलपुरी ​इलाके की झुग्गियों में आग, 7 लोगों की मौत

दिल्ली के गोकुलपुरी ​इलाके की झुग्गियों में आग, 7 लोगों की मौत

दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में झुग्गियों में भीषण आग में झुलसने से 7 लोगों की मौत की खबर है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 12, 2022 13:59 IST
Fire Accident
Image Source : FILE PHOTO Fire Accident

Highlights

  • देर रात 1 बजे मिली थी आग लगने की सूचना
  • एक दर्जन से ज्यादा दमकल वाहन घटनास्थल पर पहुंचे
  • मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका

दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में झुग्गियों में भीषण आग में झुलसने से 7 लोगों की मौत की खबर है। शुक्रवार-शनिवार की देर रात आग लगने की खबर के बाद फायरकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया। जानकारी के अनुसार बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान झुग्गियों से 7 लोगों के शवों को निकाला गया है, जिनकी आग में झुलसने से मौत हो गई। राहत और बचाव कार्य जारी हैं।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार-शनिवार की रात 1 बजे के करीब फायर कर्मियों को दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके की झुग्गियों में आग लगने की खबर मिली थी। सूचना मिलते ही दमकल वाहन घटनास्थल पर पहुंचे और वहां झुग्गियों में लगी भीषण आग को बुझाने का काम शुरू किया। आग से 60 झुग्गियां जलकर पूरी तरह खाक हो गई हैं।आग बुझाने के लिए एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान फायरकर्मियों ने अंदर से 7 लोगों के शवों को बाहर निकाला। 

बताया जा रहा है कि ये 7 शव अलग-अलग परिवार के सदस्यों के हैं। जानकारी के अनुसार यहां झुग्गियों का बड़ा एरिया है, इस कारण चुनौतियों के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने का कारण अभी तक आधिकारिक रूप से पता नहीं चल सका है। लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि वहां सिलेंडर ब्लास्ट होने की आवाजें सुनी गई थीं। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement