दिल्ली के कमला नगर मार्केट में भीषण आग लग गई। यहां एक दुकान में आग लगने की खबर मिली है। सूचना मिलते ही दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को नियंत्रित करने में जुट गईं। दमकल विभाग की सूझबूझ और तुरंत ऐक्शन के कारण आग पर काबू पा लिय गया है। इस आग का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में आग बेहद विकराल रूप में दिख रही है।
शॉट सर्किट की वजह से केमिकल गोदाम में लगी आग
पुरानी दिल्ली के कमला मार्केट इलाके के जीबी रोड स्थित एक केमिकल के गोदाम में शाम करीब 4:00 बजे भीषण आग लग गई। आग की सूचना पर दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को नियंत्रित करने की कोशिश शुरू की गई। छोटी-छोटी गलियों और बिजली के तारों का जाल होने की वजह से दमकल कर्मियों को आग पर नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू किया जा सका। बिजली के तारों में शॉट सर्किट होने की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। जिस बिल्डिंग में आग लगी वह बिल्डिंग 4 फ्लोर की है। जिस वक्त आग लगी उसके ऊपरी मंजिल पर कुछ लोग मौजूद थे जबकि केमिकल का गोदाम बंद था।
4 मंजिला बिल्डिंग गिरने की आशंका
आग लगने की सूचना के बाद बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में जो लोग मौजूद थे वे सभी दूसरे रास्ते से सकुशल बाहर निकल गए। इसके ठीक बगल की बिल्डिंग में भी कुछ लोग फंसे हुए थे। उन सभी लोगों को भी दूसरे रास्ते से आसानी से बाहर निकाल लिया गया। फिलहाल पूरे एरिया की मार्केट को बंद किया गया है और बिजली सप्लाई भी बाधित है। जिस बिल्डिंग में आग लगी है, वह बिल्डिंग काफी पुरानी है और बिल्डिंग गिरने की आशंका भी। इसे देखते हुए पुलिस ने एमसीडी को भी सूचना दे दी है। फिलहाल मौके पर बिजली विभाग के कर्मचारी भी पहुंच चुके हैं और आग की वजह से जल गए तारों को बदलने का काम शुरू कर दिया गया है। लेकिन इलाके में बिजली आपूर्ति सुचारू होने में अभी काफी वक्त लग सकता है।
ये भी पढ़ें-
बुलंदशहर: BJP ब्लाक प्रमुख की गुंडई से तंग आकर पलायन को मजबूर हुए परिवार, घर के बाहर लगाए बोर्ड