बुधवार की रात राजधानी दिल्ली के मुंडका में एक गोदाम में भीषण आग लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस गोदाम में चिकित्सा उपकरण रखे हुए थे। थोड़ी देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना मिलने पर आग बुझाने के लिए दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि रात करीब 10 बजकर 23 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली और दमकल की 34 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
उन्होंने कहा कि ऐसा संदेह है कि गोदाम में चिकित्सा उपकरण रखे थे। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए काफी देर मशक्कत की गई। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।