Saturday, April 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. अमानतुल्लाह खान के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस अधिकारी बोले- जांच में नहीं कर रहे सहयोग

अमानतुल्लाह खान के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस अधिकारी बोले- जांच में नहीं कर रहे सहयोग

ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इसे लेकर पुलिस अधिकारी ने कहा कि अमानतुल्लाह खान से संपर्क नहीं हो पाया है और वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Feb 11, 2025 15:37 IST, Updated : Feb 11, 2025 15:37 IST
FIR registered against AAP MLA Amanatullah Khan DCP South East Ravi Kumar Singh says THIS
Image Source : ANI डीसीपी साउथ ईस्ट रवि कुमार सिंह

आम आदमी पार्टी के नेता व ओखला विधानसभा सीट से विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें अब बढ़ सकती हैं। दरअसल अमानतुल्लाह खान के समर्थकों पर एक आरोपी को पुलिस की कस्टडी से छुड़वाने के आरोप लगे हैं। इस मामले में डीसीपी साउथ ईस्ट रवि कुमार सिंह ने कहा, 'सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम एक अपराधी को पकड़ने पहुंची। उसी दौरान अमानतुल्लाह खान अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और अपराधी शावेज खान को भागने में मदद की। हमने अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों के खिलाफ संगठित अपराध की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। हम अमानतुल्लाह खान से संपर्क नहीं कर पाए हैं और नहीं वह जांच में सहयोग कर रहे हैं।'

अमानतुल्लाह खान पर एफआईआर दर्ज

पुलिस अधिकारी ने कहा कि अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों के खिलाफ हमने केस दर्ज कर लिया है। कोशिश कर रहे हैं उनसे संपर्क करने की और जांच को आगे बढ़ाने की। शिकायत के मुताबिक करीब 20 लोग इकट्ठे हो गए थे, जिसपर जांच जारी है। हमारी कई टीमें हैं जो इस मामले में जांच कर रही है। बता दें कि क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सुनील कालखंडे की टीम पर हमला कर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को छुड़ाया गया है। दरअसल मामला जामिया नगर इलाके का है, जहां क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी को पकड़ने गई थी। 

क्या है पूरा मामला?

इस दौरान ओखला से आप विधायक अमनातुल्लाह खान के समर्थकों पर आरोप है कि उन्होंने क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सुनील कालखंडे की टीम पर हमला करके आरोपी को छुड़ाया। क्राइम ब्रांच की टीम शाबाज खान को पकड़ने गई थी। उस पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज था। कहा जा रहा है कि जिस वक्त ये घटना हुई, उस वक्त आप विधायक भी खुद मौके पर थे। उनकी मौजूदगी में पुलिस कार्यवाही में रुकावट डाली गई, जिससे बदमाश फरार हो गया। बता दें कि हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं, जिसमें अमानतुल्लाह खान ने आम आदमी पार्टी के टिकट पर ओखला सीट से 23 हजार से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज की है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement