Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. "जो करना है कर लो...", MCD अधिकारियों से भिड़ गए AAP विधायक, सरेआम दी धमकी- देखें VIDEO

"जो करना है कर लो...", MCD अधिकारियों से भिड़ गए AAP विधायक, सरेआम दी धमकी- देखें VIDEO

'आप' विधायक जय भगवान उपकार के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आप विधायक पर एमसीडी अधिकारियों के साथ बदसलूकी, अभद्रता और गाली गलौज करने का आरोप है, जिसका वीडियो भी सामने आया है।

Reported By : Kumar Sonu Edited By : Malaika Imam Published : Nov 07, 2024 7:56 IST, Updated : Nov 07, 2024 7:56 IST
जय भगवान उपकार के खिलाफ केस दर्ज
जय भगवान उपकार के खिलाफ केस दर्ज

दिल्ली की बवाना विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक जय भगवान उपकार के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, सरकारी अधिकारियों के साथ बदसलूकी करने और अभद्रता करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

दरअसल, अवैध स्लॉटिंग हाउस के खिलाफ दिल्ली नगर निगम कार्रवाई करती है। इसी के तहत दिल्ली नगर निगम की एक टीम शाहबाद डेरी इलाके में एक मीट की दुकान पर पहुंची थी। एमसीडी की टीम को देखकर दुकान के मालिक ने इलाके के विधायक जय भगवान उपकार और पूर्व निगम पार्षद को फोन कर मौके पर बुला लिया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, विधायक जय भगवान उपकार और पूर्व निगम पार्षद तकरीबन 7-8 समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और एमसीडी के अधिकारियों के साथ बदसलूकी की, अभद्रता की और गाली गलौज की। AAP विधायक के खिलाफ BNS की धारा 221, 132, 352, 351(2), 325, 3(5), 190, 191(2), 121(1) और The Prevention of cruelty to animals act 1960 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

क्या है मामला?

एफआईआर में कहा गया है कि यह घटना उस वक्त हुई जब नरेला जोन के सुनील कुमार रंगा के नेतृत्व में एमसीडी के अधिकारियों की टीम एक दुकान की जांच-पड़ताल कर रही थी। टीम ने दुकान पर 15 बकरियां पाईं। अधिकारियों ने दुकान के मालिक गुल मोहम्मद से 2500 रुपये प्रति बकरी के हिसाब से 37,500 रुपये फाइन देने को कहा। इस पर उसने भुगतान करने से इनकार कर दिया। इसके बजाय अपने लोगों को बुलाकर एमसीडी टीम को धमकी दी। इसके बाद 'आप' विधायक जय भगवान उपकार, पूर्व पार्षद श्रद्धानंद और अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचे।

बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग  

इस घटना को लेकर दिल्ली की सियासत गरमा गई है। बीजेपी की दिल्ली इकाई ने 'आप' के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से आरोपियों के लिए खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है। बीजेपी ने कहा कि 'आप' के विधायक कानून को अपने हाथ में लेने के आदी हैं। दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "बवाना विधानसभा में अवैध बूचड़खाने की जांच के लिए ड्यूटी पर तैनात एमसीडी अधिकारियों के साथ मारपीट और हमले के मामले में आप विधायक जय भगवान और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने से एक बार फिर यह साबित हो गया है कि आम आदमी पार्टी के विधायक कानून को अपने हाथों में लेने के आदी गुंडों का समूह है। आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को अपने दोषी विधायकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, जो आये दिन अप्रत्याशित घटनाओं में शामिल पाए जाते हैं।"

ये भी पढ़ें- 

बीजेपी के इस विधायक ने राहुल गांधी से पूछा धर्म, बोले- "राजीव जहांगीर के बेटे का नाम..."

कमला हैरिस की जो बाइडेन ने की जमकर तारीफ, बोले- उनको अपना 2 नंबर चुनना मेरा बेस्ट निर्णय था

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement