Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में दिल दहला देने वाला हादसा, मर्सिडीज़ से कुचल कर 10 माह की बच्ची की दर्दनाक मौत

दिल्ली में दिल दहला देने वाला हादसा, मर्सिडीज़ से कुचल कर 10 माह की बच्ची की दर्दनाक मौत

दिल्ली में आज एक दर्दनाक हादसे में 10 महीने की बच्ची की कार से कुचल कर मौत हो गई।

Reported by: Atul Bhatia @atul_bhatia1
Published : June 07, 2020 22:12 IST
Mercedes Benz
Image Source : DELHI POLICE Mercedes Benz

दिल्ली में आज एक दर्दनाक हादसे में 10 महीने की बच्ची की कार से कुचल कर मौत हो गई। घटना दिल्ली के तिलक नगर इलाके की है। घटना के वक्त बच्ची वहीं खेल रही थी। तभी कार चालक ने कार को रिवर्स किया। बच्ची कार की चपेट में आ गई। घायल बच्ची को तुरंत दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार तिलक नगर के मुखर्जी पार्क स्थित डब्ल्यूजेड 106 निवासी राकेश की 10 महीने की बच्ची राधिका घर के नीचे सड़क पर खेल रही थी। घटना दोपहर 3.30 बजे की है। राधिक खेलते खेलते पार्किंग एरिया में पहुंच गई। इसी बीच मर्सिडीज़ बेंज कार का ड्रायवर ने कार रिवर्स की। बच्ची इसी कार के चपेट में आ गई 

घायल बच्ची को तुरंत दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार को जब्त कर लिया है। इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम भी घटना स्थल पर जाकर मामले की जांच कर रही है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail