Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, पुलिस ने छह लोगों को किया गिरफ्तार

दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, पुलिस ने छह लोगों को किया गिरफ्तार

देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस ने क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन खरीदारी पर 20 प्रतिशत कैशबैक रिटर्न के बहाने लोगों को ठगने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है।

Edited By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Dec 24, 2022 23:39 IST, Updated : Dec 24, 2022 23:39 IST
पुलिस ने दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया।
पुलिस ने दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया।

देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस ने क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन खरीदारी पर 20 प्रतिशत कैशबैक रिटर्न के बहाने लोगों को ठगने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने कम से कम छह लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने कहा कि शकूरपुर क्षेत्र के निवासी कुंदन कुमार और बबलू कुमार को गिरफ्तार किया गया है और कॉल करने वाली चार महिलाओं को भी पकड़ा गया है। 

लिंक पर एक क्लिक और खाते से पैसे गायब

डीसीपी हरेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक, 16 दिसंबर को जिले के साइबर थाने में पश्चिम विहार पूर्व निवासी एकजोत कौर की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे क्रेडिट कार्ड कैशबैक योजना के संबंध में एक मोबाइल नंबर से कॉल आया था। फोन करने वाले ने उसके क्रेडिट कार्ड पर खरीदारी के लिए खर्च की गई राशि का 20 प्रतिशत कैशबैक का लालच दिया और कहा कि उसे कैशबैक शर्त के लिए सालाना 7,444 रुपए या 620 रुपये मासिक भुगतान करना होगा। बाद में कौर को क्रेडिट कार्ड कैशबैक लाभ के एक लिंक भेजा गया और इस लिंक के माध्यम से उनके एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से 7,444 रुपए गायब हो गए। अधिकारी ने कहा कि कस्टमर केयर से पूछताछ के बाद शिकायतकर्ता को पता चला कि उसके साथ धोखा हुआ है क्योंकि उसके कार्ड पर कोई कैशबैक सुविधा उपलब्ध नहीं है।

पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया

अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान कथित नंबरों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड प्राप्त किए गए और उनका विश्लेषण किया गया। मोबाइल नंबर की लोकेशन दिल्ली में श्री नगर के पास पाई गई। इसके बाद इलाके में एरोन एंटरप्राइजेज के नाम से संचालित फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी कर कुंदन और बबलू को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि कॉल करने वाली चार महिलओं को भी पकड़ा गया है। पुलिस को धोखाधड़ी से संबंधित सात और शिकायतें भी मिलीं जो एक ही मोबाइल नंबर से जुड़ी थीं। डीसीपी ने कहा कि यह भी पता चला है कि आरोपियों ने भारी छूट देकर पीड़ितों को लुभाने के लिए फर्जी वेबसाइट भी बनाई हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement