Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. मनीष सिसोदिया की बढ़ी मुश्किलें, CBI के बाद अब ED ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस

मनीष सिसोदिया की बढ़ी मुश्किलें, CBI के बाद अब ED ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस

ईडी की FIR के बाद मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के चांस बढ़ गए हैं। ED ने दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी के सिलसिले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है।

Written By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Aug 23, 2022 20:22 IST, Updated : Aug 24, 2022 6:13 IST
Manish Sisodia
Image Source : PTI Manish Sisodia

Highlights

  • मनीष सिसोदिया के खिलाफ ED की नई FIR
  • दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी के सिलसिले में FIR
  • नई FIR के बाद सिसोदिया की गिरफ्तारी के चांस बढ़े

Excise policy probe: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के खिलाफ CBI भी जांच करेगी और ED भी जांच करेगी। दिल्ली के शराब घोटाले में आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एंट्री हुई। ED ने दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी के सिलसिले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। ईडी की FIR के बाद मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के चांस बढ़ गए हैं।

मनीष सिसोदिया पिछले 2 दिनों से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ गुजरात में हैं। मोदी के गुजरात में केजरीवाल नया प्रयोग कर रहे हैं। गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव है और केजरीवाल का दावा है कि मोदी के होमग्राउंड पर इस बार फुल झाड़ू चलेगा।

'ऐसे भ्रष्ट व्यक्ति को बीजेपी चिमटे से भी नहीं छुएगी'

वहीं, आपको बता दें कि इससे पहले बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आरोपों पर पलटवार किया था। बिधूड़ी ने कहा था कि ऐसे भ्रष्ट व्यक्ति को बीजेपी चिमटे से भी नहीं छुएगी। दरअसल मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कहा था कि बीजेपी की तरफ से उन्हें पार्टी ज्वाइन करने का ऑफर आया है। सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा था कि मेरे पास भाजपा का संदेश आया है कि 'आप' तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI, ED के केस बंद करवा देंगे। मेरा भाजपा को जवाब है कि मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं। सर कटा लूंगा लेकिन भ्रष्टाचारियों-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूंगा नहीं। मेरे खिलाफ सारे केस झूठे हैं। जो करना है कर लो।'

गलत बयान देकर लोगों का ध्यान भटका रही आप- बिधूड़ी
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि गलत बयान देकर आम आदमी पार्टी लोगों का ध्यान भटका रही है। कांग्रेस के भ्रष्टाचार से त्रस्त होकर आम आदमी पार्टी पर दिल्ली के लोगों ने विश्वास किया था लेकिन अब ये सब रो रहे हैं। कौन बीजेपी मे आ रहा है और कौन जा रहा है? इन सब पर ध्यान ना देकर आप जनता के सवालों का जवाब दें।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement