Thursday, March 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. यूपी की तर्ज पर दिल्ली में बनेगा 'एंटी-ईव टीजिंग स्क्वाड', महिलाओं की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम

यूपी की तर्ज पर दिल्ली में बनेगा 'एंटी-ईव टीजिंग स्क्वाड', महिलाओं की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम

दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एंटी-ईव टीजिंग स्क्वाड बनाया जाएगा। इसका नाम "शिष्टाचार स्क्वाड" होगा।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Amar Deep Published : Mar 17, 2025 9:20 IST, Updated : Mar 17, 2025 9:59 IST
दिल्ली में बनेगा एंटी-ईव टीजिंग स्क्वाड।
Image Source : PTI/FILE दिल्ली में बनेगा एंटी-ईव टीजिंग स्क्वाड।

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा रहता है। ऐसे में अब यूपी की एंटी रोमियो स्क्वाड की तर्ज पर दिल्ली में भी एंटी-ईव टीजिंग स्क्वाड बनेगा। इस संबंध में पुलिस कमिश्नर ने एक विज्ञप्ति भी जारी कर दी है। इस स्क्वाड का नाम "शिष्टाचार स्क्वाड" होगा। इसके तहत दिल्ली के हर जिले में 2 स्क्वाड तैनात होंगे। इसमें एसीपी, क्राइम अगेंस्ट वूमेन इन स्क्वाड के हेड होंगे। इसके हर स्क्वाड में एक इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर और 8 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल होंगे, जिनमें 4 महिला पुलिसकर्मी भी होंगी।

पब्लिक प्लेस पर सादे कपड़ों में रहेंगे पुलिसकर्मी

इसके साथ ही इस स्क्वाड में स्पेशल यूनिट से एक पुलिसकर्मी तकनीकी सहायता के लिए साथ रहेगा। एंटी-ईव टीजिंग स्क्वाड के पास कार और दोपहिया वाहन भी रहेंगे। स्क्वाड की तैनाती सभी संवेदनशील इलाकों में होगी। स्क्वाड में तैनात पुलिसकर्मी सादा कपड़ों में रहेंगे। वहीं स्क्वाड के लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी चेकिंग करेंगे और पीड़ितों को शिकायत देने के लिए मोटिवेट करेंगे। आरडब्ल्यूए और लोकल वालिंटियर के संपर्क में भी रहेंगे, जिससे संवेदनशील जगहों की जानकारी मिल सके। हर हफ्ते स्क्वाड एक ड्राइव करेगा, जिसकी रिपोर्ट सीनियर अफसरों को देनी होगी।

यूपी में एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन

बता दें कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाया गया। इसके सीएम योगी ने 2017 में ही मनचलों पर कार्रवाई के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड बनाने का फैसला किया। इसका इसका उद्देश्य राज्य भर में स्कूलों और कॉलेजों के बाहर लड़कियों से छेड़छाड़ पर लगाम लगाने का था। इस स्क्वाड के तहत हर थाने में विशेष दस्ते बनाए गए। इसके अलावा एंटी रोमियो स्क्वाड में महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया। इस स्क्वाड का काम महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले लोगों को पकड़ना और उनके खिलाफ कार्रवाई करना था। अब इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में भी एंटी-ईव टीजिंग स्क्वाड बनाने की कवायद की जा रही है।

यह भी पढ़ें- 

रायसीना डायलॉग का आज उद्घाटन करेंगे PM मोदी, कई देशों के विदेश मंत्री होंगे शामिल

प्रेमी से शादी करना चाहती थी बेटी, मां ने भी दी सहमति; बाप-बेटे ने मिलकर की दोनों की हत्या

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement