Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली के एंट्री प्वाइंट्स पर बनेंगे गेट, टिकरी बॉर्डर पर 200 मीटर तक होगा सौंदर्यीकरण

दिल्ली के एंट्री प्वाइंट्स पर बनेंगे गेट, टिकरी बॉर्डर पर 200 मीटर तक होगा सौंदर्यीकरण

हरियाणा और उत्तर प्रदेश से दिल्ली आने वाले लोगों को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने पर शहर की सांस्कृतिक धरोहर और वैभव की झलक देखने को मिलेगी।

Written by: Bhasha
Published : August 11, 2021 18:20 IST
दिल्ली के एंट्री प्वाइंट्स पर बनेंगे गेट, टिकरी बॉर्डर पर 200 मीटर तक होगा सौंदर्यीकरण
Image Source : PTI/FILE दिल्ली के एंट्री प्वाइंट्स पर बनेंगे गेट, टिकरी बॉर्डर पर 200 मीटर तक होगा सौंदर्यीकरण

नई दिल्ली: हरियाणा और उत्तर प्रदेश से दिल्ली आने वाले लोगों को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने पर शहर की सांस्कृतिक धरोहर और वैभव की झलक देखने को मिलेगी। दिल्ली नगर कला आयोग (DUAC) ने हरियाणा से दिल्ली में प्रवेश के बिंदु टिकरी बॉर्डर पर एक प्रवेश द्वार का निर्माण करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसके अलावा आयोग ने प्रवेश बिंदु पर 200 मीटर तक के क्षेत्र के सौंदर्यीकरण को भी मंजूरी दी है। सरकारी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विकास निगम (DTTDC) ने कहा कि इस परियोजना का लक्ष्य दिल्ली की विरासत को प्रदर्शित करना और इस प्रकार सौंदर्यकरण करना है कि जब लोग राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करें तो उन्हें शहर के वैभव का पता चले। DTTDC के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “टिकरी बॉर्डर पर प्रवेश द्वार के निर्माण और 200 मीटर के सौंदर्यीकरण के लिए DUAC की मंजूरी मिल गई है। अन्य चार स्थानों के लिए कंसल्टेंट से आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है।” 

DTTDC के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि अंतिम मंजूरी के लिए अब फाइल को सरकार के पास भेजा जाएगा। अधिकारी ने कहा कि पूरी परियोजना को दो चरण में पूरा किया जाएगा, जिसमें 12 प्रमुख प्रवेश बिंदुओं का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसमें 25 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा। 

DTTDC के अधिकारी ने कहा, “पहले चरण में पांच स्थानों पर यह प्रक्रिया की जाएगी जिसमें टिकरी कलां, आनंद विहार, अप्सरा बॉर्डर, कापसहेड़ा बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर शामिल है। सिंघू बॉर्डर, बदरपुर बॉर्डर तथा अन्य स्थानों पर द्वितीय चरण में काम किया जाएगा।”

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement