Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. 'शराब घोटाले का पूरा केस फर्जी, डरा-धमकाकर बयान लिए जा रहे', जानें केजरीवाल ने और क्या-क्या कहा

'शराब घोटाले का पूरा केस फर्जी, डरा-धमकाकर बयान लिए जा रहे', जानें केजरीवाल ने और क्या-क्या कहा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के शराब घोटाला केस को पूरी तरह से फर्जी बताते हुए कहा कि बीजेपी झूठे मुकदमों में लोगों फंसा रही है। डरा-धमकाकर लोगों से बयान लिए जा रहे हैं।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Updated on: October 06, 2023 13:11 IST
अरविंद केजरीवा, सीएम, दिल्ली- India TV Hindi
Image Source : पीटीआई अरविंद केजरीवा, सीएम, दिल्ली

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज बीजेपी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि बीजेपी न तो खुद काम करती है और न दूसरों को करने देती है। शराब घोटाले का पूरा केस फर्जी है। डरा धमका कर लोगों से बयान लिए जा रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिन बाद ये लोग एक और नया केस लेकर आएंगे। 

केजरीवाल ने कहा-'हमारी इतनी जांच कराई कुछ नहीं निकला, बस घोटाले की बात इन लोगों ने की कुछ नहीं निकला, स्कूल घोटाले की बात की लेकिन कुछ नहीं निकला। अब ये धीरे-धीरे एक नया घोटाला सामने ले आएंगे। शराब घोटाला भी फर्जी है। एक पैसे का भी लेन-देन नहीं हुआ है।'

न खुद कुछ करेंगे और दूसरों को काम करने देंगे

केजरीवाल ने कहा-'इन्होंने लोगों को एजेंसीज में उलझा कर रखना है। न खुद कुछ करेंगे और दूसरों को काम करने देंगे। दिल्ली में इतने काम हो रहे है। आपका बड़प्पन इस बात में है कि केजरीवाल ने हजार पुल बनाए तो आप उससे ज्यादा बनाओ लेकिन ये 24 घंटे एजेंसी-एजेंसी का डर बनाए रखते हैं। डरा धमकाकर किसी की पार्टी तोड़ दी, किसी को जेल भेज दिया, किसी की सरकार गिरा दी। ये देश में क्या चल रहा है?

संजय सिंह की गिरफ्तारी बीजेपी की हताशा का नतीजा

इससे पहले संजय सिंह की गिरफ्तारी पर अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि यह बीजेपी की हताशा का नतीजा है। केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी "एक कट्टर ईमानदार पार्टी" है। उन्होंने कहा, "हम सभी जानते हैं कि ईमानदारी का रास्ता कठिन होता है। यदि हम उनकी तरह बेईमान हो जाएं तो हमारी सारी समस्याएं खत्म हो जाएंगी। हम कट्टर ईमानदार हैं और इसीलिए ये समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।" केजरीवाल ने कहा, "उनकी सबसे बड़ी चिढ़ यह है कि वे ऊपर से नीचे तक भ्रष्ट हैं और हमारी ईमानदारी का उनके पास कोई जवाब नहीं है। उन्होंने यह कहकर हमें बदनाम करने की कोशिश की कि केजरीवाल बस घोटाले, बिजली घोटले, पानी घोटाले में शामिल हैं।’’ 

इंडिया’ गठबंधन के बाद से बीजेपी परेशान

भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि आबकारी नीति मामले की जांच के तहत 1,000 से अधिक छापे मारे गए हैं, लेकिन गलत तरीके से अर्जित संपत्ति का एक पैसा भी नहीं मिला है। केजरीवाल ने कहा, ‘‘उनके (संजय सिंह) पिता ने मुझे बताया कि उन्होंने पूरे घर की तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला। चुनाव आ रहे हैं और वे ‘इंडिया’ गठबंधन के गठन के बाद से ही उससे परेशान हैं।’’ (इनपुट-भाषा)

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement