Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली शराब घोटाले में केजरीवाल के पीए को समन, ED ने की पूछताछ

दिल्ली शराब घोटाले में केजरीवाल के पीए को समन, ED ने की पूछताछ

ईडी का शिकंजा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इर्द-गिर्द पहुंच गया है। ईडी ने शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल के पीए से पूछताछ की है।

Edited By: India TV News Desk
Published : Feb 23, 2023 12:07 IST, Updated : Feb 23, 2023 14:46 IST
अरविंद केजरीवाल, सीएम, दिल्ली
Image Source : PTI अरविंद केजरीवाल, सीएम, दिल्ली

नयी दिल्ली: दिल्ली के चर्चित शऱाब घोटाले में अब ईडी का शिकंजा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इर्द-गिर्द पहुंच गया है। ईडी ने शराब घोटाले में मुख्यमंत्री केजरीवाल के पीए विभव कुमार से पूछताछ की।  पूछताछ के लिए केजरीवाल के पीए को समन भेजा है। हालांकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस संबंध में पहले भी कई बार अपनी सफाई दी है। हाल में उन्होंने कहा था कि दिल्ली में कोई  शराब घोटाला नहीं हुआ है और उनकी सरकार की आबकारी नीति के खिलाफ मामला  राजनीतिक प्रतिशोध और साजिश का नतीजा है।

केजरीवाल के पीए ने बयान दर्ज कराया

अधिकारियों ने बताया कि विभव  कुमार ने ईडी के समक्ष बयान दर्ज कराया और जांचकर्ताओं ने मनी लॉन्ड्रिंग (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत उनका बयान दर्ज किया। ऐसा माना जा रहा है कि उनसे अदालत के समक्ष ईडी के उन आरोपों के संबंध में पूछताछ की गयी कि दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और बिभव कुमार समेत कम से कम 36 आरोपियों ने कथित घोटाले में हजारों करोड़ रुपये की ‘रिश्वत’ के सबूत छिपाने के लिए 170 फोन ‘‘नष्ट किए या उनका इस्तेमाल किया’’। 

दो आरोप पत्र दाखिल, 9 गिरफ्तार

ईडी ने इस मामले में अभी तक दो आरोपपत्र दाखिल किए हैं और कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। ईडी ने अदालत में दिए आरोपपत्र में आरोप लगाया कि दिल्ली आबकारी नीति के तहत कथित तौर पर ली गयी 100 करोड़ रुपये की ‘‘रिश्वत’’ का ‘‘इस्तेमाल’’ अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी के 2022 के गोवा विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान में किया गया। आबकारी नीति 2021-22 पिछले साल अगस्त में रद्द की गयी और दिल्ली के उपराज्यपाल ने बाद में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कथित अनियमितताओं की जांच करने के लिए कहा। ईडी के धन शोधन का मामला सीबीआई की प्राथमिकी से निकला है।

उधर सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति घोटाला मामले में पूछताछ को लेकर 26 फरवरी को पेश होने के लिए एक नया नोटिस जारी किया है। यह नोटिस सिसोदिया के अनुरोध पर जारी किया गया क्योंकि उन्होंने 19 फरवरी को अपनी पूर्व निर्धारित पूछताछ को टालने का आग्रह किया था। दिल्ली सरकार में वित्त विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे सिसोदिया ने बजट तैयारी कवायद का हवाला देते हुए पूछताछ टालने और फरवरी के अंतिम सप्ताह के दौरान की तारीख देने का आग्रह किया था। 

सिसोदिया ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्हें 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है और वह जांच एजेंसी के सामने पेश होंगे। सीबीआई ने पिछले साल 25 नवंबर को सात लोगों के खिलाफ अपना पहला आरोप पत्र दाखिल किया था जिसमें सिसोदिया को आरोपी के रूप में नामित नहीं किया गया था। अधिकारियों ने कहा कि धन के लेन-देन और शराब व्यापारियों, ‘आप’ नेताओं और बिचौलियों के बीच संबंधों की आगे की जांच में सीबीआई ने विस्तृत सामग्री एकत्र की है, जिस पर उसे सिसोदिया से स्पष्टीकरण की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें

IMD Alert: कहीं धूप से बढ़ेगी गर्मी, कहीं बारिश-बर्फबारी की चेतावनी, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

कंगाल पाकिस्तान में बुरे हालात, अब मंत्रियों की कटेगी सैलरी, खुद भरना होगा बिजली-पानी और फोन का बिल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement