Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में दो बदमाशों का एनकाउंटर, पिस्टल निकाल पुलिस की टीम पर किया फायर, कार्रवाई में कई राउंड की चली गोलियां

दिल्ली में दो बदमाशों का एनकाउंटर, पिस्टल निकाल पुलिस की टीम पर किया फायर, कार्रवाई में कई राउंड की चली गोलियां

दिल्ली पुलिस ने दोनों बदमाशों के पैर में गोली मारी है। दोनों बदमाशों ने कई राज्यों में बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में डकैती भी की है।

Reported By : Kumar Sonu Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Dec 29, 2024 9:54 IST, Updated : Dec 29, 2024 10:09 IST
दिल्ली में दो बदमाशों का एनकाउंटर
Image Source : META AI दिल्ली में दो बदमाशों का एनकाउंटर

दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में एनकाउंटर किया गया है। दो बदमाशों पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई की है। दोनों बदमाशों का नाम रिंकू और रोहित है, जिन पर पहले से कई मुकदमें दर्ज हैं। दोनों बदमाशों ने दिल्ली के हरिनगर इलाके में एक आर्म्ड रॉबरी को अंजाम दिया था। 

कई राज्यों में बड़ी वारदातों को दिया अंजाम

दोनो बदमाश दिल्ली समेत कई राज्यों में बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके है। हाल ही में दोनो बदमाशों ने हथियार के दम पर मध्य प्रदेश के इंदौर में डकैती की थी।

बदमाशों ने पुलिस की टीम पर ही किया फायर

दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ और AATS यूनिट को एक इनपुट मिला की दो वांटेड बदमाश दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके से जाने वाले हैं। पुलिस टीम ने आज सुबह लगभग 4:30 बजे के आसपास इलाके में ट्रैप लगाया। दोनों बदमाशों को सरेंडर करने को कहा गया, लेकिन बदमाशों ने पिस्टल निकाल पुलिस टीम पर फायर कर दिया। 

पुलिस ने बदमाशों के पैर में मारी गोली

दूसरी तरफ से जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी कई राउंड फायर की, जिसमें दो गोली दोनों बदमाशों के टांगों में लगी है। दोनों को पिस्टल समेत दबोच लिया गया है। पुलिस अब दोनों बदमाशों से पूछताछ करेगी। साथ ही उनके किसी गिरोह का भी पता लगाएगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement