Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. इजरायल के दूतावास ने सामाजिक एवं आर्थिक रूप से वंचित महिलाओं के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य क्लिनिक का आयोजन किया

इजरायल के दूतावास ने सामाजिक एवं आर्थिक रूप से वंचित महिलाओं के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य क्लिनिक का आयोजन किया

इस अवसर पर, भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने स्वास्थ्य क्लिनिक की अपार सफलता पर चिकित्सकों, सामुदायिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों और सभी साझीदारों का आभार व्यक्त किया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 16, 2021 21:55 IST
Israel, Israel Embassy, Israel Embassy Free Health Clinic- India TV Hindi
Image Source : TWITTER.COM/ISRAELININDIA इजरायली दूतावास की इस पहल का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

Highlights

  • इस पहल का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
  • एक इजरायली चिकित्सा प्रतिनिधिमंडल इस क्लिनिक में भाग लेने के लिए विशेष रूप से भारत आया था।
  • स्वास्थ्य क्लिनिक संगम विहार, दक्षिण दिल्ली और मुकुंदपुर, उत्तर दिल्ली में 5 दिनों के लिए लगाए गए थे।

नई दिल्ली: गैर-सरकारी संगठन खुशी और राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट के साथ मिलकर इजरायली दूतावास ने 15 से-19 नवंबर 2021 तक दक्षिण दिल्ली और उत्तर दिल्ली की शहरी मलिन बस्तियों (स्लम्स) में ‘महिला स्वास्थ्य क्लिनिक’ का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था जिसमें कैंसर की रोकथाम और उसका आरंभिक चरण में पता लगाना भी शामिल है जो इसके प्रभावी उपचार हेतु महत्वपूर्ण है। 

तेल-अवीव सोरास्की मेडिकल सेंटर का एक इजरायली चिकित्सा प्रतिनिधिमंडल इस क्लिनिक में भाग लेने के लिए विशेष रूप से भारत आया था। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वरिष्ठ प्रसूति एवं स्त्री रोग विषेशज्ञ डॉ. रॉनित अल्मोग ने किया। प्रतिनिधिमंडल में चार वरिष्ठ चिकित्सक भी थे जो महिलाओं के स्वास्थ्य क्षेत्र-प्रसूति एवं स्त्री रोग, महिला कर्करोग और स्तन शल्यचिकित्सा, के विशेषज्ञ हैं। इस अवसर पर, भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने स्वास्थ्य क्लिनिक की अपार सफलता पर चिकित्सकों, सामुदायिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों और सभी साझीदारों का आभार व्यक्त किया।  


राजदूत नाओर गिलोन ने कहा, ‘हम महिलाओं के स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिक्षा को बढ़ावा देने वाले इस महत्वपूर्ण सहयोग का हिस्सा बन कर बहुत खुश हैं। इजरायल और भारत के बीच गहरी मित्रता है लेकिन भारत और इजरायल के लोगों के बीच संबंध भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं। सहयोग एवं भारत और इजरायल के चिकित्सा कौशल के संयोजन के माध्यम से, हम प्रभावी समाधान ढूंढ़ सकते हैं जो आम नागरिकों के साथ-साथ पूरे विश्व के काम आएंगे।’ ये स्वास्थ्य क्लिनिक संगम विहार, दक्षिण दिल्ली और मुकुंदपुर, उत्तर दिल्ली में 5 दिनों के लिए लगाए गए थे। इजरायल और भारत के जाने-माने डॉक्टरों ने इनमें भाग लिया था।  

Israel, Israel Embassy, Israel Embassy Free Health Clinic

Image Source : TWITTER.COM/ISRAELININDIA
तेल-अवीव सोरास्की मेडिकल सेंटर का एक इजरायली चिकित्सा प्रतिनिधिमंडल इस क्लिनिक में भाग लेने के लिए विशेष रूप से भारत आया था।

क्लिनिक ने नि:शुल्क रक्तचाप की जांच, ब्लड शुगर की जांच, डॉक्टर से जांच, दवाओं का वितरण, स्त्री रोग संबंधी जांच की और पैप स्मीयर टेस्ट भी किए गए। जांच करने के बाद, ऐसे मरीज जिन्हें अन्य प्रकार की जांच कराए जाने और जिनका ख्याल रखे जाने की जरूरत थी, को, राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट में मुफ्त जांच और उपचार हेतु विशेषज्ञ डॉक्टरों के पास भेजा गया। इजरायल से आए चिकित्सा प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख डॉ. रॉनित अल्मोग ने कहा, ‘मैं भारत का दौरा करने और इजरायल दूतावास, खुशी संगठन एवं राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट के बीच हुए इस महत्वपूर्ण साझेदारी का हिस्सा बन कर बहुत रोमांचित महसूस कर रहा हूं।’

डॉ. रॉनित ने कहा, ‘हमारा उद्देश्य महिलाओं में स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। स्तन कैंसर, महिलाओं में होने वाला सामान्य कैंसर है। भारत में महिलाओं में पाए जाने वाले कैंसर के चार मामलों में से एक मामला स्तन कैंसर का होता है; भारत में दूसरे नंबर पर सर्वाइकल कैंसर के मामले पाए जाते हैं। हमारा विश्वास है कि चिकित्सा टीमों के बीच सहयोग ‘महिला स्वास्थ्य क्लिनिक’ को बहुत सफल बनाएगा।’ 


खुशी के कार्यकारी निदेशक, हरीश ने कहा, ‘खुशी की पूरी टीम की तरफ से, हम ऐसे महत्वपूर्ण पहल की सफलता के लिए मिलने वाले समर्थन के बहुत आभारी हैं। इजरायल अपनी उन्नत चिकित्सा अनुसंधान और सुविधाओं के लिए प्रसिद्ध है और महिलाओं के स्वास्थ्य पर जागरूकता फैलाने-एक बहुत ही उपेक्षित क्षेत्र-में उनकी विशेषज्ञता सर्वोपरी है। राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट के सशक्त समर्थन के बिना यह प्रयास नहीं किया जा सकता था। मुझे पूरा विश्वास है कि इस स्वास्थ्य क्लिनिक ने सामाजिक एवं आर्थिक रूप से वंचित समुदायों को अच्छी तरह से लाभ पहुंचाया है।’

Israel, Israel Embassy, Israel Embassy Free Health Clinic

Image Source : TWITTER.COM/ISRAELININDIA
लीवा मिस दिवा यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू ने इन क्लिनिकों का दौरा किया।

लीवा मिस दिवा यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू, जिन्होंने इन क्लिनिकों का दौरा किया, कहा कि, ‘मैं यहां आकर और महिला स्वास्थ्य क्लिनिक के महत्वपूर्ण कार्यों को देखकर बहुत खुश हूं। यहां कैंसर का जल्द पता लगाया जा सकता है जो कारगर उपचार के लिए महत्वपूर्ण है। एक स्त्री रोग विशेषज्ञ की बेटी होने के नाते, मैं महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी स्वास्थ्य शिवरों में अपनी मां के साथ काम करते हुए बड़ी हुई हूं, मैं खुद को इस क्लिनिक से जुड़ा हुआ महसूस कर सकती हूं और इस मुद्दे जागरूकता बढ़ाने के लिए हर एक व्यक्ति को प्रोत्साहित कर सकती हूं।’

क्लीनिक में विशेषज्ञ सामुदायिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा परिवार नियोजन, माताओं में खून की कमी, स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर और स्तनपान सहित प्रमुख विषयों पर जागरूकता शिक्षा सत्रों का भी आयोजन किया गया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement