Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में बिजली का पोल बना काल, करंट लगने से क्रिकेट खेल रहे बच्चे की मौत

दिल्ली में बिजली का पोल बना काल, करंट लगने से क्रिकेट खेल रहे बच्चे की मौत

बिजली के पोल के संपर्क में आते ही बच्चे को करंट लग गया और वह बेहोश हो गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Edited By: Shakti Singh
Published : Aug 11, 2024 11:06 IST, Updated : Aug 11, 2024 11:06 IST
Representative Image
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली में बारिश का खंभा एक बार फिर काल बन गया। इस बार 13 साल के एक बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई। इससे पहले सिविल सर्विस परीक्षाओं की तैयारी कर रहे एक अभ्यर्थी को ऐसी ही घटना में जान गंवानी पड़ी थी। घटना बाहरी दिल्ली के रणहौला इलाके की है। यहां क्रिकेट ग्राउंड पर करंट लगने से 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। 

पुलिस का कहना है कि दोपहर करीब 1.30 बजे पीसीआर कॉल मिली, जिसके बाद डीडीयू अस्पताल से सूचना मिली कि कोटला विहार फेज-2 में क्रिकेट ग्राउंड पर 13 वर्षीय एक लड़का क्रिकेट खेल रहा था, जब वह बॉल लेने के लिए मैदान के एक कोने में स्थित गौशाला में बिजली का तार ले जाने वाले लोहे के खंभे से करंट लगने से उसकी मौत हो गई। उसे तुरंत पीसीआर वैन द्वारा डीडीयू ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। धारा 106(1) बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है।

पटेल नगर में हुई थी युवक की मौत

दिल्ली के पटेल नगर में 26 साल के युवक की करंट लगने से मौत हो गई थी। मृत छात्र दिल्ली में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) यानी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहा था। अब इस पूरे मामले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट की जांच में पता लगा है कि बिजली के एक खुले तार ने छात्र की जान ले ली थी। छात्र ने लोहे के उस फाटक को छू लिया था जिसके संपर्क में एक खुला तार था। इस तार के ऊपर का कवर हट गया था। जांच की रिपोर्ट में कहा गया है कि पानी के पंप का तार लोहे के गेट के संपर्क में था। इसे छात्र ने गलती से छू लिया जिससे उसकी मौत हो गई।  खुला तार कई जगहों पर लोहे के गेट को छू रहा था। इस तार के जरिए पानी के पंप को बिजली की आपूर्ति की जाती थी। कहा गया है कि घटना के दिन भारी बारिश हो रही थी जिससे हालात और खराब हो गया और परिणामस्वरूप नीलेश राय की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें-

दिल्ली में मर्डर की खौफनाक वारदात, घर में सो रहे बुजुर्ग की चाकू से गोदकर हत्या; लूट के इरादे से घुसे थे आरोपी

दिल्ली में चाइनीज मांझे के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने की कड़ी कार्रवाई, व्यापारियों को भी दी गई चेतावनी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement