Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. एक और आप विधायक पर शिकंजा, विधायक गुलाब सिंह यादव के घर पर आयकर विभाग ने की छापेमारी

एक और आप विधायक पर शिकंजा, विधायक गुलाब सिंह यादव के घर पर आयकर विभाग ने की छापेमारी

आयकर विभाग ने आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह यादव के यहां छापेमारी की है। बता दें कि गुलाब सिंह यादव दिल्ली के मटियाला विधानसभा से विधायक हैं। गुलाब सिंह गुजरात का प्रभारी और सह प्रभारी भी रह चुके हैं।

Reported By : Bhaskar Mishra Edited By : Amar Deep Published : Mar 23, 2024 10:12 IST, Updated : Mar 23, 2024 11:25 IST
AAP विधायक गुलाब सिंह यादव के घर पर ED ने की छापेमारी।
Image Source : SOCIAL MEDIA AAP विधायक गुलाब सिंह यादव के घर पर ED ने की छापेमारी।

दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल के बाद अब एक और आप विधायक मुश्किलों में फंस गए हैं। आयकर विभाग ने आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह यादव के यहां छापेमारी की है। बता दें कि गुलाब सिंह यादव दिल्ली के मटियाला विधानसभा से विधायक हैं। गुलाब सिंह गुजरात का प्रभारी और सह प्रभारी भी रह चुके हैं। वहीं आम आदमी पार्टी का कहना है कि छापेमारी चल रही है। आप का कहना है कि रात तीन बजे से ही छापेमारी चल रही है। वहीं पार्टी को अभी तक ये पता नहीं है कि किस मामले में छापेमारी की जा रही है। ये छापेमारी दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को उत्पाद शुल्क नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छह दिन की ईडी हिरासत में भेजे जाने के एक दिन बाद हुई है। 

तानाशाही की राह पर है लोकतंत्र

गुलाब सिंह पर आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र "अब तानाशाही की राह पर है"। उन्होंने कहा कि "न केवल भारत बल्कि दुनिया भर के लोगों को पता चल गया है कि भाजपा सरकार पूरे विपक्ष को जेल में डालने में व्यस्त है। यह देश रूस की राह पर चल रहा है। बांग्लादेश, पाकिस्तान, और उत्तर कोरिया में जो देखा गया अब भारत भी उसी राह पर है। 

झूठे मामलों में जेल भेजे गए 4 शीर्ष नेता

उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र अब तानाशाही की राह पर है, जहां लोगों के बुनियादी अधिकार खत्म हो जाएंगे, जहां विपक्ष को रोका जाएगा। हमारे शीर्ष 4 नेता झूठे आरोप के मामले में जेल में हैं। हम गुजरात में चुनाव लड़ रहे हैं और पार्टी के गुजरात प्रभारी गुलाब सिंह यादव के यहां आज छापे मारे जा रहे हैं। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में आप नेताओं और अन्य विपक्षी नेताओं के यहां भी छापे मारे जाएंगे ताकि विपक्ष डरकर चुप हो जाए।"

यह भी पढ़ें- 

हैदराबाद में ED की छापेमारी, के. कविता के करीबियों के यहां मारा छापा

अभी और मुश्किलों में घिरेंगी महुआ मोइत्रा! CBI की टीम ने कई ठिकानों पर डाली रेड

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement