Thursday, September 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. अरविंद केजरीवाल की जमानत रद्द करने की मांग, ED की याचिका पर HC में टली सुनवाई

अरविंद केजरीवाल की जमानत रद्द करने की मांग, ED की याचिका पर HC में टली सुनवाई

अरविंद केजरीवाल को निचली अदालत से मिली जमानत को ED ने दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी है, जिस पर आज सुनवाई टल गई।

Reported By : Atul Bhatia Edited By : Malaika Imam Published on: July 10, 2024 12:51 IST
जेल में अरविंद केजरीवाल- India TV Hindi
Image Source : PTI जेल में अरविंद केजरीवाल

दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को निचली अदालत से मिली जमानत को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चुनौती दी है। ED ने केजरीवाल की जमानत को रद्द करने के लिए दिल्ली दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका लगाई है, जिस पर आज सुनवाई होनी थी। हालांकि, अब ईडी की याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई 15 जुलाई को होगी। दिल्ली हाई कोर्ट ने ED को केजरीवाल की दलील पर जवाब दाखिल करने का समय दिया है। 

ईडी ने कोर्ट में क्या कहा?

ED ने केजरीवाल के जवाब पर जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा। ईडी ने कहा कि उसे कल देर रात केजरीवाल के जवाब की कॉपी मिली है। केजरीवाल के वकील ने इस दलील का विरोध किया और कहा कि उन्होंने कल दोपहर 1 बजे जांच अधिकारी को जवाब की प्रति सौंप दी थी। ED की ओर से कोर्ट में पेश हुए एडिनशल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि केजरीवाल के वकीलों ने उन्हें रात 11 बजे अपने जवाब की कॉपी सौंपी। उन्होंने कहा कि वह जवाब का रिजाइंडर दाखिल करना चाहते हैं

केजरीवाल के वकील की दलील?

वहीं, अरविंद केजरीवाल की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने इस दावे को चुनौती दी और कहा कि उन्होंने कल दोपहर 1 बजे जांच अधिकारी को जवाब की कॉपी दी थी। सिंघवी ने कहा कि मामले में बहुत ज्यादा अरजेंसी है और वह काउंटर जवाब देने के लिए तैयार हैं और बिना जवाब के ही मामले पर बहस करेंगे। हालांकि, जस्टिस नीना बंसल कृष्णा ने मामले की सुनवाई 15 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी है। 

ये भी पढ़ें- 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement