Thursday, February 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. पूर्व DSP के घर चाकू लेकर घुसीं, 2 बहनों ने अपार्टमेंट में जमकर मचाया उत्पात, Video देख आप भी हो जाएंगे हैरान

पूर्व DSP के घर चाकू लेकर घुसीं, 2 बहनों ने अपार्टमेंट में जमकर मचाया उत्पात, Video देख आप भी हो जाएंगे हैरान

दोनों बहनों का पड़ोसी से हॉर्न को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद दोनों बहनों ने कार से कई लोगों को कुचलने की कोशिश की। एक स्कूटी उनके रास्ते में आई तो उसे घसीटते हुए नोएडा तक ले गईं।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Shakti Singh Published : Nov 03, 2024 19:03 IST, Updated : Nov 03, 2024 19:19 IST
Anikest Apartment footage
Image Source : INDIA TV अनिकेत अपार्टमेंट में दो बहनों का उत्पात

पूर्वी दिल्ली के अनिकेत अपार्टमेंट में दो बहनों ने जमकर उत्पात मचाया। हॉर्न बजाने को लेकर हुए विवाद में दोनों बहनें पहले चाकू लेकर अपार्टमेंट में घुसीं। इसके बाद कार से कई लोगों को रौंदने की कोशिश की। इस दौरान एक पुलिसकर्मी घायल भी हो गया। अंत में इनकी कार के सामने एक स्कूटी आ गई। इस स्कूटी को घसीटते हुए दोनों बहनें नोएडा तक ले आईं। गनीमत थी कि स्कूटी में कोई सवार नहीं था और पूरे घटनाक्रम में किसी को गंभीर चोट नहीं आई।

दोनों बहनों ने पड़ोसी से विवाद को लेकर उत्पात मचाया। असल में शुक्रवार को दोनों बहनों का पड़ोस में रहने वाले परिवार से गाड़ी के हॉर्न को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद शनिवार को भी पड़ोसियों से विवाद रहा और दोनों बहनों ने पहले खुद को फ्लैट में बन्द कर लिया फिर दोनों बाहर आईं और तेज रफ्तार में गाड़ी ड्राइव करके निकलने लगीं। इस दौरान दोनों ने कई लोगों को कुचलने की कोशिश भी की। इस दौरान एक पुलिसकर्मी को हल्की चोट भी आई।

स्कूटी को नोएडा तक घसीटा

जब लोगों ने देखा कि कार से उन्हें कुचलने की कोशिश हो रही है तो उन्होंने कार को रोकने की कोशिश की। वीडियो में एक व्यक्ति डंडे से कार का शीशा तोड़ने की कोशिश करता दिख रहा है। हालांकि, दोनों बहने तेजी से कार चलाते हुए अपार्टमेंट से बाहर निकल गईं। इस दौरान एक खाली स्कूटी उनके सामने आ गई। स्कूटी में कोई सवार नहीं था, लेकिन इन दोनों ने कार नहीं रोकी। खाली स्कूटी को घसीटते हुए दोनों पूर्वी दिल्ली से नोएडा तक ले आईं। इसके बाद दोनों को रात में ही गिरफ्तार कर लिया गया।

पड़ोसी बोले चाकू भी था

इन लड़कियों का जिस पड़ोसी परिवार से विवाद हुआ था, वह पूर्व डीएसपी का है। पड़ोसियों का आरोप था कि इनके पास चाकू था, लेकिन सीसीटीवी में न कोई चाकू दिखा न कोई चाकू से घायल हुआ। पुलिस ने अब तक यह भी साफ नहीं किया है कि लड़कियों को गिरफ्तार करने के बाद उनके पास से कोई हथियार बरामद हुआ है या नहीं। फिलहाल मामले की जांच जारी है। दोनों लड़कियां पुलिस हिरासत में हैं।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement