Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए, रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 3.5 मापी गई

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए, रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 3.5 मापी गई

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 3.5 मापी गई है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 10, 2020 14:19 IST
Earthquake in Delhi- India TV Hindi
Image Source : @TWITTER Earthquake in Delhi

नई दिल्ली। आज यानी रविवार (10 मई) को तेज आंधी बारिश के बाद दिल्ली एनसीआर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेन्टर फर सेस्मोलोजी के मुताबिक रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई है। दोपहर 1 बजकर 45 मिनट के आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली-एनसीआर में एक महीने के अंदर 3 बार भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं।

भूकंप का केंद्र सोनिया विहार की तरफ नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के पास भूकंप की गहराई 5 किलोमीटर थी और रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 3.4 मापी गई। लॉकडाउन के बीच दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान कई इलाकों में लोग घरों से बाहर निकल आए। रविवार को दिल्ली में सुबह मौसम ने अचानक करवट ली थी जिसके बाद तेज आंधी और बारिश हुई है। बीते 12 अप्रैल को 3.5 तीव्रता का भूकंप आया था, तब भी गहराई 5 किलोमीटर थी और केंद्र नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली ही था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement