Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते सभी प्राइमरी स्कूल दो दिन बंद रहेंगे, सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते सभी प्राइमरी स्कूल दो दिन बंद रहेंगे, सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान

राजधानी की आबोहवा इतनी खराब हो चुकी है कि सांस लेना भी दुश्वार हो चुका है। वायु गुणवत्ता का स्तर अत्यंत गंभीर की श्रेणी को क्रास करने के बाद सीएम केजरीवाल ने अगले दो दिनों तक दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Updated on: November 03, 2023 6:45 IST
दिल्ली में प्रदूषण का...- India TV Hindi
Image Source : पीटीआई दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बहुत गंभीर हुआ

नई दिल्ली: दिल्ली की हवा में प्रदूषण की मात्रा गंभीर होने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि प्रदूषण के बढ़ते स्तर के मद्देनजर दिल्ली के सभी सरकारी और निजी प्राथमिक विद्यालय अगले दो दिन तक बंद रहेंगे। राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का स्तर इस सीजन में पहली बार बृहस्पतिवार को "गंभीर" श्रेणी में पहुंच गया। वैज्ञानिकों ने अगले दो सप्ताह में प्रदूषण और बढ़ने का अनुमान जताया है। 

450 के पार पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉरक्म ‘एक्स’ पर लिखा, “ प्रदूषण के बढ़ते स्तर मद्देनजर, दिल्ली के सभी सरकारी और निजी प्राथमिक विद्यालय अगले दो दिन तक बंद रहेंगे।” दिल्ली के 37 निगरानी स्टेशनों में से कम से कम 18 में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) "गंभीर" श्रेणी में दर्ज किया गया है। पंजाबी बाग (439), द्वारका सेक्टर-8 (420), जहांगीरपुरी (403), रोहिणी (422), नरेला (422), वजीरपुर (406), बवाना (432), मुंडका (439), आनंद विहार (452) और न्यू मोती बाग (406) सहित शहर के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया। 

आनंद विहार-450, बवाना 452 पहुंचा एक्यूआई

जिन क्षेत्रों में एक्यूआई 400 के स्तर को पार कर गया है, उनमें आनंद विहार (450), बवाना (452), बुराड़ी क्रॉसिंग (408), द्वारका सेक्टर 8 (445), जहांगीरपुरी (433), मुंडका (460), एनएसआईटी द्वारका (406) , नजफगढ़ (414), नरेला (433), नेहरू नगर (400), न्यू मोती बाग (423), ओखला फेज 2 (415), पटपड़गंज (412), पंजाबी बाग (445), आर के पुरम (417), रोहिणी (454), शादीपुर (407) और वज़ीरपुर (435) शामिल हैं। एक्यूआई शून्य से 50 के बीच 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है। (इनपुट-भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement