Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में लेन नियम का पालन नहीं करने वाली बसों का कटेगा चालान, नया नियम होगा लागू

दिल्ली में लेन नियम का पालन नहीं करने वाली बसों का कटेगा चालान, नया नियम होगा लागू

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत का कहना है कि लेन का उल्लंघन करने के लिए बसों का चालान होने से ड्राइवर गलत लेन में जाकर वाहन नहीं चलाएंगे। उन्होंने कहा कि बस ड्राइवर ट्रैफिक नियमों का पालन जरुर करें।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jul 04, 2024 0:01 IST, Updated : Jul 04, 2024 0:06 IST
दिल्ली में लेन नियम का पालन नहीं करने वाली बसों का कटेगा चालान
Image Source : PTI दिल्ली में लेन नियम का पालन नहीं करने वाली बसों का कटेगा चालान

नई दिल्लीः दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत लेन का उल्लंघन करने वाली बसों का चालान करने के लिए सिफारिश की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मंत्री ने यह प्रस्ताव उपराज्यपाल के पास भेज दिया है। एलजी की मंजूरी के बाद दिल्ली में यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। एलपी के मंजूरी के बाद नया नियम लागू किया जाएगा। डीटीसी सहायक यातायात निरीक्षक के पास चालान काटने का अधिकार होगा।

इस अधिकारी को चालान काटने के लिए किया जाएगा अधिकृत

कैलाश गहलोत का कहना है कि लेन का उल्लंघन करने के लिए बसों का चालान होने से ड्राइवर गलत लेन में जाकर वाहन नहीं चलाएंगे। उन्होंने कहा कि बस ड्राइवर ट्रैफिक नियमों का पालन जरुर करें। मंत्री ने कहा कि एटीआई को  मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 177, 184 और 192ए के तहत लेन का उल्लंघन करने वाली बसों का चालान काटने के लिए अधिकृत किया जाएगा। 

10 हजार रुपये चल लग सकता है जुर्माना

बता दें कि धारा 177 के तहत पहली बार लेन का उल्लंघन करने पर 500 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। इसके बाद 1500 रुपये का चालान काटा जाएगा। इसके अलावा धारा 184 और धारा 192ए के तहत 5000 से लेकर 10 हजार रुपये का चालान काटा जा सकता है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement