Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली मेट्रो: ब्लू लाइन की पटरियों पर दिखा ड्रोन, रोक दी गई गाड़ियां

दिल्ली मेट्रो: ब्लू लाइन की पटरियों पर दिखा ड्रोन, रोक दी गई गाड़ियां

दिल्ली मेट्रो के सेवाएं आज काफी देर तक प्रभावित देखने को मिली। दरअसल, ब्लू लाइन की पटरियों पर ड्रोन दिखाई दिया था। इस कारण गाड़ियों को रोका गया। आइए जानते हैं पूरा मामला।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Subhash Kumar Updated on: October 03, 2024 6:23 IST
पटरियों पर दिखा ड्रोन। (सांकेतिक फोटो)- India TV Hindi
Image Source : PTI/ANI पटरियों पर दिखा ड्रोन। (सांकेतिक फोटो)

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर बुधवार को ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहीं। जानकारी के मुताबिक, उत्तम नगर पूर्व और उत्तम नगर पश्चिम मेट्रो स्टेशन के बीच पटरियों पर एक ड्रोन के मिलने से ट्रेन की सेवा में समस्या पैदा हुई है। जानकारी के मुताबिक, करीब 30 मिनट तक ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहीं जिससे यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ा है। आइए जानते हैं इस घटना के बारे में।

क्या है पूरा मामला?

दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि बुधवार को दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर बुधवार को उत्तम नगर पूर्व और उत्तम नगर पश्चिम मेट्रो स्टेशनों के बीच पटरियों पर एक ड्रोन पड़ा दिखाई दिया जिस वजह से 30 मिनट से अधिक समय तक ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहीं। इसके बाद ड्रोन को पटरियों से हटा दिया गया। इस पूरे कार्य के दौरान उत्तम नगर पूर्व और उत्तम नगर पश्चिम के बीच मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं थीं। घटना के बाद उत्तम नगर पूर्व और जनकपुरी वेस्ट के बीच तथा उत्तम नगर पश्चिम और द्वारका के बीच एकल लाइन पर ट्रेन सेवाएं उपलब्ध कराई गईं।

दूसरी घटना भी हुई​

जानकारी के मुताबिक, मेट्रो लाइन पर ड्रोन दिखने की दूसरी घटना भी हुई है। मेट्रो पुलिस के मुताबिक घटना शाम 8 बजे की है। दिल्ली जनकपुरी मेट्रो लाइन के ऊपर संदिग्ध ड्रोन नजर आने के बाद मेट्रो को रोका गया था। कुछ देर के लिए मेट्रो सेवा बाधित रही थी। उस एयर आर्टिकल (ड्रोन) को बरामद कर लिया गया है। संदिग्ध ड्रोन खिलौने जैसा है और इसके मालिक से पूछताछ जारी है।

सुरक्षा मंजूरी के बाद लाइन शुरू

दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने बताया है कि इस पूरी घटना की अवधि के दौरान ब्लू लाइन के बाकी हिस्सों पर दोनों लाइन यानी जनकपुरी पश्चिम से वैशाली/नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और द्वारका से द्वारका सेक्टर-21 पर ट्रेन सेवाएं उपलब्ध थीं। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा मंजूरी के बाद ब्लू लाइन पर दोपहर तीन बजकर 29 मिनट से द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली तक सामान्य सेवाएं पूरी तरह से बहाल कर दी गईं। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- दिल्ली में क्या हो रहा है? ताबड़तोड़ फायरिंग की बढ़ी घटनाएं, ये VIDEO देख सहम जाएंगे आप

दिल्ली पुलिस ने किया इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़, 500 किलो से ज़्यादा कोकीन बरामद, दो हजार करोड़ से ज्यादा कीमत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement