भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में पानी की किल्लत अब सियासी मोड़ ले चुकी है। केजरीवाल सरकार के सभी दावे ग्राउंड पर फेल हो गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेता इस मुद्दे पर अब अटैकिंग रोल में आ गए हैं। बीजेपी का प्रदर्शन लगातार तीसरे दिन भी सोमवार को जारी है। बीजेपी के सभी सांसद अपने सीनियर नेताओं के साथ दिल्ली की सड़कों पर उतर गए हैं। सड़क पर केजरीवाल सरकार हाय-हाय के नारे लग रहे हैं।
लोगों के लिए एक बाल्टी पानी जुटाना मुश्किल-BJP
पानी की किल्लत को देखते हुए बीजेपी मटका फोड़ प्रोटेस्ट के जरिए आक्रोश दिखा रही है। बीजेपी का कहना है कि एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है। दिल्ली में पानी का संकट कम नहीं हो रहा है। हालात और विकराल हो गए हैं। लोगों के लिए एक बाल्टी पानी जुटाना मुश्किल हो गया है।
कांग्रेस ने भी सड़क पर उतर कर किया प्रदर्शन
इस तरह राजधानी दिल्ली में पानी के संकट पर सियासत अपने चरम पर है। बीजेपी और दिल्ली सरकार आमने सामने है। कांग्रेस भी केजरीवाल सरकार को पानी की कमी के हालात को जिम्मेदार बता रही है। कांग्रेस नेताओं ने भी केजरीवाल और दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जल बोर्ड के दफ्तर पर फेंके मटके
पानी की किल्लत को लेकर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में प्रदर्शन चल रहा है। बीजेपी ने रविवार को भी प्रदर्शन किया था। लगातार तीसरे दिन भी ये प्रदर्शन जारी है। बीजेपी ने रविवार को छतरपुर में जल बोर्ड के दफ्तर पर मटके फेंक कर प्रदर्शन किया था।
आतिशी का आरोप, बिधूड़ी के कहने पर की गई तोड़फोड़
दिल्ली में हो रही पानी की किल्लत पर बीजेपी और AAP सरकार आमने सामने है। दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के इशारे पर जल बोर्ड के दफ्तर पर हमला किया गया और तोड़फोड़ हुई है। आतिशी के आरोप पर बिधूड़ी ने पलटवार किया और कहा कि गुस्साईं महिलाओं ने मटके फेंके हैं। पानी की किल्लत के चलते दिल्ली सरकार से जनता अब तंग आ चुकी है।