Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. तपती-जलती और प्यासी दिल्ली... कौन देगा पानी? AAP के खिलाफ BJP का हल्लाबोल

तपती-जलती और प्यासी दिल्ली... कौन देगा पानी? AAP के खिलाफ BJP का हल्लाबोल

दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के नेता आमने-सामने हैं। बीजेपी नेता सड़क पर उतर कर दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता बीजेपी के आरोपों से पल्ला झाड़ रहे हैं।

Edited By: Dhyanendra Chauhan
Published : Jun 17, 2024 13:21 IST, Updated : Jun 17, 2024 13:42 IST
दिल्ली में पानी की किल्लत
Image Source : FILE PHOTO-PTI दिल्ली में पानी की किल्लत

भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में पानी की किल्लत अब सियासी मोड़ ले चुकी है। केजरीवाल सरकार के सभी दावे ग्राउंड पर फेल हो गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेता इस मुद्दे पर अब अटैकिंग रोल में आ गए हैं। बीजेपी का प्रदर्शन लगातार तीसरे दिन भी सोमवार को जारी है। बीजेपी के सभी सांसद अपने सीनियर नेताओं के साथ दिल्ली की सड़कों पर उतर गए हैं। सड़क पर केजरीवाल सरकार हाय-हाय के नारे लग रहे हैं।

लोगों के लिए एक बाल्टी पानी जुटाना मुश्किल-BJP

पानी की किल्लत को देखते हुए बीजेपी मटका फोड़ प्रोटेस्ट के जरिए आक्रोश दिखा रही है। बीजेपी का कहना है कि एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है। दिल्ली में पानी का संकट कम नहीं हो रहा है। हालात और विकराल हो गए हैं। लोगों के लिए एक बाल्टी पानी जुटाना मुश्किल हो गया है।

कांग्रेस ने भी सड़क पर उतर कर किया प्रदर्शन

इस तरह राजधानी दिल्ली में पानी के संकट पर सियासत अपने चरम पर है। बीजेपी और दिल्ली सरकार आमने सामने है। कांग्रेस भी केजरीवाल सरकार को पानी की कमी के हालात को जिम्मेदार बता रही है। कांग्रेस नेताओं ने भी केजरीवाल और दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है।

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जल बोर्ड के दफ्तर पर फेंके मटके

पानी की किल्लत को लेकर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में प्रदर्शन चल रहा है। बीजेपी ने रविवार को भी प्रदर्शन किया था। लगातार तीसरे दिन भी ये प्रदर्शन जारी है। बीजेपी ने रविवार को छतरपुर में जल बोर्ड के दफ्तर पर मटके फेंक कर प्रदर्शन किया था। 

आतिशी का आरोप, बिधूड़ी के कहने पर की गई तोड़फोड़

दिल्ली में हो रही पानी की किल्लत पर बीजेपी और AAP सरकार आमने सामने है। दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के इशारे पर जल बोर्ड के दफ्तर पर हमला किया गया और तोड़फोड़ हुई है। आतिशी के आरोप पर बिधूड़ी ने पलटवार किया और कहा कि गुस्साईं महिलाओं ने मटके फेंके हैं। पानी की किल्लत के चलते दिल्ली सरकार से जनता अब तंग आ चुकी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement