Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) यात्रियों को बड़ी राहत देने जा रहा है। दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों यात्रियों के सफर को आसान बनाने के लिए दिल्ली मेट्रो 120 अतरिक्त कोच जोड़ने की व्यवस्था कर रहा है। इसके तहत छह डिब्बे वाली मेट्रो को अब आठ कोच वाली मेट्रो में तब्दील किया जाएगा। मेट्रो ने रेड, येलो और ब्लू लाइन पर चलने वाली 6 कोच की मेट्रो में 120 से अधिक कोचों को जोड़ने का फैसला लिया है। इस संबंध में आदेश भी जारी किए गए हैं।
डीएमआरसी (DMRC) ने ट्वीट करके कहा है कि दिल्ली मेट्रो 120 अतिरिक्त कोच जोड़कर 6 कोच ट्रेनों को 8 कोच वाली ट्रेनों में बदलने का काम कर रही है। इस साल के अंत तक ये काम पूरा होने की उम्मीद है, जिसके बाद रेड, ब्लू और येलो लाइन पर चलने वाली सभी मेट्रो ट्रेनें 8 कोच की होंगी। बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान होने जा रहा ये बदलाव काफी अहम माना जा रहा है। इससे सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अधिक यात्रियों को सफर की सुविधा मिल सके।
अमेजन पे से रिचार्ज करें दिल्ली मेट्रो का स्मार्ट कार्डसाथ ही दिल्ली मेट्रो ने स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले दिल्ली मेट्रो के लाखों ग्राहकों के लिए एक खास सर्विस शुरू की है। स्मार्ट कार्ड इस्तेमाल करने वाले दिल्ली मेट्रो के ग्राहक अब घर बैठे कैशलेस और सेफ तरीके से अपने कार्ड को रिचार्ज कर पाएंगे। दिल्ली मेट्रो ने ऑनलाइन शॉपिंग बेवसाइट अमेजन के साथ इसके लिए करार किया है। डीएमआरसी के डायरेक्टर डॉ मंगू सिंह और अमेजन पे के सीईओ महेंद्र नेरुरकर ने दिल्ली मेट्रो के स्मार्ट कार्ड को अमेजन पे के माध्यम से रिचार्ज करने की सुविधा शुरू की है। दिल्ली मेट्रो ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी है।
अमेजन पे से इस तरह करें अपने स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज
अमेजन पे से इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको पहले ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन या उसके ऐप जाना होगा। इसके बाद आप अमेजन पे टैब के तहत मेट्रो रिचार्ज ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। अब आपको कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे। इसके बाद आप अपना मेट्रो कार्ड नंबर डालेंगे। यहां पर 100 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक के रिचार्ज करने की सुविधा उपलब्ध है। आप जितने रुपए का रिचार्ज करना चाहते हैं, उस पर क्लिक कर पेमेंट कर सकते हैं। इसके बाद आपको दिल्ली मेट्रो के हर स्टेशन पर लगे ऑटोमैटिक वेंडिंग मशीन में अपने कार्ड को डालना होगा, यहां पर आप बैलेंस को जोड़ने के लिए टॉप पर का चयन करेंगे और आपका पैसा कार्ड में ऐड हो जाएगा। इसके बाद आप आसानी से दिल्ली मेट्रो में यात्रा कर सकते हैं।
अन्य प्लेटफॉर्म पर भी मौजूद है यह सुविधा
दिल्ली मेट्रो स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज करने की सुविधा पहले से अन्य प्लेटफॉर्म पर भी मौजूद है, लेकिन अमेजन पे के साथ करार से इसमें विस्तार आया है। लोगों की सुविधा के लिए डीएमआरसी लगातार अन्य प्लेटफॉर्म पर भी स्मार्ट कार्ड रिचार्ज की सुविधा दे रही है, ताकि ग्राहकों को कोई दिक्कत न हो। कोरोना काल में वे कैशलेस और सुरक्षित रिचार्ज कर अपने सफर को आसान बना सकें।