Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली मेट्रों में सफर कर प्रफुल्ल ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड,Guinness Book में नाम हुआ दर्ज

दिल्ली मेट्रों में सफर कर प्रफुल्ल ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड,Guinness Book में नाम हुआ दर्ज

दिल्ली की लाइफलाइन कही जाने वाले मेट्रों के सभी स्टेशनों पर सबसे कम समय में सफर कर प्रफुल्ल सिंह ने अपना नाम गिनीज बुक में दर्ज करा लिया है। प्रफुल्ल दिल्ली मेट्रों में ही काम करते हैं। उन्होने 254 स्टेशन सिर्फ 16 घंटे में यात्रा कर ये नया रिकॉर्ड बनाया है

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 19, 2022 9:28 IST
Prafull Singh
Image Source : TWITTER Prafull Singh

Highlights

  • DMRC कर्चमारी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
  • प्रफुल्ल सिंह ने 16 घंटे में 254 स्टेशन घूमे

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में सफर करने का सबसे आसान और अच्छा माध्यम मेट्रों है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि मेट्रों में सफर करने के दौरान आपका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो सकता है ? ये नया कीर्तिमान कर पाने में सफल हुए हैं प्रफुल्ल सिंह जिन्होने मेट्रों के सभी 254 स्टेशन स्टेशन सिर्फ 16 घंटे 2 मिनट में तय किया है। आपको बता दें सुनने में ये भले ही काफी आसान लग रहा हो लेकिन प्रफुल्ल पिछले काफी समय से इस रिकॉर्ड को बनाने की तैयारी मे जुटे हुए थे।

254 स्टेशन,348 किलोमीटर और 16 घंटे

DMRC ने प्रफुल्ल सिंह की तस्वीर को ट्वीट करके इसकी जानकारी देते हुए उन्हे बधाई भी दी है।

DMRC ने अपने ट्वीट में इस बात की जानकारी दी है कि ‘प्रफुल्ल ने सिर्फ 16 घंटे 2 मिनट में 254 मेट्रों स्टेशन से 348 किलोमीटर का सफर भी तय किया है । उन्होने कहा है कि आज पूरी दिल्ली मेट्रों परिवार को अपने कर्मचारी प्रफुल्ल सिंह पर गर्व है।’

 

इस रिकॉर्ड को कायम करते वक्त प्रफुल ने मेट्रों में ही खाना खाया और मेट्रो स्टेशन पर ही मौजूद टॉयलेट का इस्तेमाल किया । जानकारी के अनुसार प्रफुल्ल ने इस रिकॉर्ड को कायम करने से पहले DMRC की अनुमति भी मांगी थी ।   

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement