Highlights
- DMRC कर्चमारी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
- प्रफुल्ल सिंह ने 16 घंटे में 254 स्टेशन घूमे
नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में सफर करने का सबसे आसान और अच्छा माध्यम मेट्रों है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि मेट्रों में सफर करने के दौरान आपका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो सकता है ? ये नया कीर्तिमान कर पाने में सफल हुए हैं प्रफुल्ल सिंह जिन्होने मेट्रों के सभी 254 स्टेशन स्टेशन सिर्फ 16 घंटे 2 मिनट में तय किया है। आपको बता दें सुनने में ये भले ही काफी आसान लग रहा हो लेकिन प्रफुल्ल पिछले काफी समय से इस रिकॉर्ड को बनाने की तैयारी मे जुटे हुए थे।
254 स्टेशन,348 किलोमीटर और 16 घंटे
DMRC ने प्रफुल्ल सिंह की तस्वीर को ट्वीट करके इसकी जानकारी देते हुए उन्हे बधाई भी दी है।
DMRC ने अपने ट्वीट में इस बात की जानकारी दी है कि ‘प्रफुल्ल ने सिर्फ 16 घंटे 2 मिनट में 254 मेट्रों स्टेशन से 348 किलोमीटर का सफर भी तय किया है । उन्होने कहा है कि आज पूरी दिल्ली मेट्रों परिवार को अपने कर्मचारी प्रफुल्ल सिंह पर गर्व है।’
इस रिकॉर्ड को कायम करते वक्त प्रफुल ने मेट्रों में ही खाना खाया और मेट्रो स्टेशन पर ही मौजूद टॉयलेट का इस्तेमाल किया । जानकारी के अनुसार प्रफुल्ल ने इस रिकॉर्ड को कायम करने से पहले DMRC की अनुमति भी मांगी थी ।