Sunday, November 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में दिवाली की धूम, रोशनी से जगमगाया इंडिया गेट-कुतुब मीनार-अक्षरधाम; देखें VIDEO

दिल्ली में दिवाली की धूम, रोशनी से जगमगाया इंडिया गेट-कुतुब मीनार-अक्षरधाम; देखें VIDEO

राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट, संसद भवन, कुतुब मीनार से लेकर अक्षरधाम मंदिर रंग-बिरंगी रोशनी बिखेर रहा है। दिल्ली के इलाकों में जमकर पटाखे छोड़े जा रहे हैं।

Written By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Nov 12, 2023 10:02 pm IST, Updated : Nov 13, 2023 06:24 am IST
लाइटों से जगमगाया गुरुद्वारा बंगला साहिब - India TV Hindi
Image Source : PTI लाइटों से जगमगाया गुरुद्वारा बंगला साहिब

देश भर में उत्साह और उमंग के साथ दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। यह त्योहार अंधकार पर प्रकाश, बुराई पर अच्छाई और अज्ञान पर ज्ञान की विजय का प्रतीक है। दिवाली की शाम राष्ट्रीय राजधानी भी जगमगा उठा है। दिल्ली में राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट, संसद भवन, कुतुब मीनार से लेकर अक्षरधाम मंदिर रंग-बिरंगी रोशनी बिखेर रहा है। वहीं, दिल्ली में रविवार को वायु प्रदूषण भी आठ साल में सबसे बेहतर दर्ज की गई। हालांकि, दिवाली के बाद आतिशबाजी से प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी की संभावना है।  

दिल्ली का इंडिया गेट तिरंगे के रंगों में रंगा है। इंडिया गेट से लेकर कर्तव्य पथ तक जगमगा रहा है।

दिवाली के मौके पर राष्ट्रपति भवन, नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक भी रोशनी से जगमगा रहा है। राष्ट्रपति भवन को तिरंगा के कलर में सजा गया है।

दिवाली और बंदी छोड़ दिवस के मौके पर दिल्ली में गुरुद्वारा बंगला साहिब को लाइटों से सजाया गया है। इस अवसर पर भक्त यहां मोमबत्तियां और दीये जलाते हैं।

कुतुब मीनार को भी खूबसूरत तरीके से सजाया गया है। मीनार जगमगा रहा है।

दिल्ली का स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर भी दिवाली की लाइटों से जगमगा रहा है। मंदिर परिसर लाइटों से चमक रहा है।

दिवाली के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से अलग-अलग मुलाकात की और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति धनखड़ से भी भेंट की।

गोबर से बने दीपक से जगमग हुई दिवाली, जयपुर की संस्था ने तैयार किए 3 लाख दीये

दिवाली पर आग से मचा हड़कंप, पटाखा बाजार में कई दुकानें जलकर खाक; 9 जख्मी

Diwali 2023: राष्ट्रपति मुर्मू से मिले PM मोदी, इन दिग्गज नेताओं ने यूं मनाई दिवाली; VIDEO

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement