Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. क्या ED-CBI के डर से AAP छोड़ गए कैलाश गहलोत? उन्होंने खुद दे दिया सवाल का जवाब; जानें क्या बोले

क्या ED-CBI के डर से AAP छोड़ गए कैलाश गहलोत? उन्होंने खुद दे दिया सवाल का जवाब; जानें क्या बोले

दिल्ली की राजनीति में हाल ही में बड़ी हलचल देखी गई। कैलाश गहलोत ने कुछ दिन पहले ही आम आदमी पार्टी छोड़ दी और बाद में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली। वहीं उन्होंने इसे लेकर उठ रहे तमाम सवालों के जवाब दिए।

Edited By: Amar Deep
Published : Nov 19, 2024 14:54 IST, Updated : Nov 19, 2024 14:54 IST
कैलाश गहलोत ने ईडी-सीबीआई को लेकर सवालों का दिया जवाब।
Image Source : ANI कैलाश गहलोत ने ईडी-सीबीआई को लेकर सवालों का दिया जवाब।

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले कैलाश गहलोत पर अब गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी का कहना है कि ईडी-सीबीआई जैसी एजेंसियों से उन्हें डराया गया। वहीं अब कैलाश गहलोत ने खुद इसपर बयान दिया है। भाजपा नेता कैलाश गहलोत ने ईडी-सीबीआई को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, "2018 में मेरे आवास पर आयकर की तलाशी हुई थी, लेकिन मैं डरा नहीं। उस समय भी दबाव रहा होगा। CBI ने मुझसे पूछताछ की और मुझे जितनी बार बुलाया गया, मैं उनके सामने पेश हुआ। मैंने उनके सभी सवालों के जवाब दिए। तो, उस समय भी डर रहा होगा।" 

डर किस बात का

कैलाश गहलोत ने आगे कहा, "मेरी ED-CBI पूछताछ के बारे में किसी को नहीं पता, मेरा मानना है कि हर बात प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताना या हर छोटी बात पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करना जरूरी नहीं है। जब ED ने मुझे समन भेजा तो मैं उनके सामने पेश हुआ। मैंने उनके सवालों के जवाब दिए और हर संभव तरीके से सहयोग किया। तो, उस समय भी डर रहा होगा। अभी कोई समन लंबित नहीं है। अभी कोई पूछताछ लंबित नहीं है। तो, यह डर किस बात का है। कल भी मैंने कहा था कि मैंने कभी डर या दबाव में काम नहीं किया और मुझ पर कोई दबाव नहीं है।"

एक व्यक्ति द्वारा नहीं बनाई जाती पार्टी 

वहीं आम आदमी पार्टी छोड़ने के फैसले पर कैलाश गहलोत ने कहा, "मैंने अपने पत्र में (आप छोड़ने का) मुख्य कारण विस्तार से बताया है। मुख्य मुद्दे वही हैं। मैंने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं उन कार्यकर्ताओं में से एक हूं जो एक विचारधारा से जुड़े। मेरे जैसे लाखों लोग हैं। मेरा मानना है कि पार्टी कभी भी सिर्फ एक व्यक्ति द्वारा नहीं बनाई जाती है। यह असंभव है। जब लाखों-करोड़ों लोग एक पार्टी में शामिल होते हैं और एक आम लोगों के लिए एकजुट होते हैं, तो वे आम आदमी पार्टी (आप) की विचारधाराओं, मूल्यों और सिद्धांतों से जुड़ते हैं, लेकिन यह कमजोर होता हुआ दिखाई देता है। कमजोर होना रातोंरात नहीं होता है, यह समय के साथ होता है। जब मुझे लगा तो मैंने पार्टी छोड़ दी है।"

यह भी पढ़ें- 

'झारखंड को बांग्लादेश और रांची को कराची बनाना चाहते हैं', जानें वोटिंग से पहले गिरिराज सिंह ने वोटर्स से क्या कहा

सूरत में गजब कारनामा! झोला छाप डॉक्टर्स ने खोल दिया मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पुलिस ने कर दिया सही इलाज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement