Tuesday, September 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. ओल्ड राजेंद्र नगर हादसा: एक महीने पहले ही की गई थी शिकायत, नहीं लिया गया एक्शन; सामने आई कंप्लेंट की कॉपी

ओल्ड राजेंद्र नगर हादसा: एक महीने पहले ही की गई थी शिकायत, नहीं लिया गया एक्शन; सामने आई कंप्लेंट की कॉपी

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में पानी में डूबने से तीन छात्रों की मौत हो गई है। वहीं अब ये पता चला है कि एक महीने पहले ही इस मामले की शिकायत की गई थी, इसके बावजूद नगर निगम के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Reported By : Atul Bhatia Edited By : Amar Deep Updated on: July 28, 2024 14:39 IST
शिकायत के बाद भी नहीं की गई कार्रवाई।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV/PTI शिकायत के बाद भी नहीं की गई कार्रवाई।

नई दिल्ली: शहर के कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत के बाद हंगामा मचा हुआ है। स्थानीय लोगों के साथ-साथ छात्र और छात्रों के परिजन लगातार इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने अब तक संस्थान के मालिक और कोऑर्डिनेटर को गिरफ्तार भी कर लिया है। वहीं अब इस मामले में एक नया मोड़ भी सामने आया है। दरअसल, जिस बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हुई है, इसकी शिकायत एक महीने पहले ही की जा चुकी थी। वहीं शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके चलते शनिवार को ये हादसा हुआ और तीन छात्रों को अपनी जान गंवानी पड़ी। 

करोल बाल के शख्स ने की थी शिकायत

शनिवार की रात हुए हादसे के बाद अब नगर निगम से की गई एक शिकायत की कॉपी सामने आई है। ये शिकायत एक महीना पहले ही दर्ज कराई गई थी। वहीं दो बार रिमाइंडर देने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। बताया जा रहा है कि करोल बाग के ही रहने वाले किशोर कुमार कुशवाहा नाम के शख्स ने कोचिंग सेंटर के बेसमेंट को लेकर शिकायत की थी। शिकायतकर्ता ने अपनी कंप्लेंट में विद्यार्थियों और स्टाफ की जान के खतरे का अंदेशा भी जताया था। इसके बावजूद नगर निगम के द्वारा इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया गया। 

छात्रों का जीवन दांव पर लगाने का आरोप

26 जून को दर्ज कराई गई शिकायत में किशोर सिंह कुशवाहा ने लिखा है, 'नमस्कार मैं किशोर सिंह कुशवाह निवासी करोल बाग तथा Raus's IAS द्वारा बेसमेंट में परमिशन न होते हुए भी बिना एनओसी के क्लासरूम संचालित कर रहे हैं जिसकी लोकेशन ओल्ड राजेंद्र नगर है। करोल बाग नई दिल्ली में टेस्ट कक्षाएं संचालित कर रहे हैं जिससे विद्यार्थियों एवं स्टाफ के जीवन को खतरा बना हुआ है और कोई बड़ी दुर्घटना होने की संभावना है। अतः इस संबंध में संबंधित संस्था को सूचित कर किया तो उन्होंने कहा इसका पैसा दिल्ली नगर निगम कमिश्नर को जाता है। इस प्रकार से एमसीडी में भ्रष्टाचार का एक बड़ा उदाहरण दिखाई देता है। श्रीमान जी से विनम्र अनुरोध है कि इस प्रकार के बड़े-बड़े यूपीएससी के कोचिंग संस्थान जो विद्यार्थियों का जीवन दांव पर लगाकर अवैध जगह पर कक्षा संचालित कर रहे हैं उन पर कड़ी कार्रवाई हो तो आपकी अति कृपा होगी धन्यवाद।'

कोचिंग सेंटर के खिलाफ की गई शिकायत की प्रति।

Image Source : INDIA TV
कोचिंग सेंटर के खिलाफ की गई शिकायत की प्रति।

शिकायत के ठीक एक महीने बाद हुआ हादसा

वहीं अब शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं किए जाने का मामला सामने आने के बाद नगर निगम पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। बता दें कि 26 जून को शिकायत करने के ठीक एक महीने बाद 27 जुलाई की रात में यहां पर हादसा हुआ। हादसे के दौरान कई छात्र लाइब्रेरी में मौजूद थी। लाइब्रेरी का संचालन अवैध रूप से बेसमेंट में किया जा रहा था। वहीं बारिश का पानी तेजी के साथ लाइब्रेरी में भर गया। पानी भरने के बाद इसमें डूबने से तीन छात्रों की मौत भी हो गई है। 

यह भी पढ़ें- 

ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे का Exclusive Video आया सामने, देखें कैसे कुछ ही मिनट में भर गया पानी

ओल्ड राजेंद्र नगर हादसा: दिल्ली की मेयर ने MCD कमिश्नर को दिए निर्देश, जारी किया लेटर; जानें क्या कहा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement