Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा, विजिबिलिटी 50 मीटर से कम, देरी से उड़ान भर रहीं 400 फ्लाइट्स

दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा, विजिबिलिटी 50 मीटर से कम, देरी से उड़ान भर रहीं 400 फ्लाइट्स

दिल्ली-एनसीआर के ठंड में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इस बीच दिल्ली-एनसीआर घने कोहरे की चादर में लिपटी हुई है। वहीं विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम है। इस कारण ट्रेनें देरी से चल रही हैं और फ्लाइट्स देरी से उड़ान भर रही हैं।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Jan 04, 2025 6:43 IST, Updated : Jan 04, 2025 6:43 IST
Delhi-NCR Dense fog visibility less than 50 meters 400 flights delayed
Image Source : PTI दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा

दिल्ली-एनसीआर में तगड़ी ठंड पड़ रही है। इस बीच घने कोहरे की चादर दिल्ली-एनसीआर में फैल चुकी है। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी गिरकर 50 मीटर तक पहुंच गई है। लोगों को सड़कों पर गाड़ी चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग ने घने कोहरे को लेकर दिल्ली-एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग की मानें तो रविवार तक लोगों को घने कोहरे की मार झेलनी पड़ सकती है। बता दें कि घने कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर 400 से ज्यादा फ्लाइट्स देरी से उड़ान भर रही हैं। वहीं आज कई इलाकों में बादल के छाए रहने की संभावना है।

कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली-एनसीआर

दरअसल पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है, इस कारण दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड का असर देखने को मिल रहा है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण मैदान इलाकों में सर्दी बढ़ गई है। इस कारण दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा देखने को मिल रहा है, जिसका असर बस, ट्रेन और फ्लाइट्स पर भी पड़ा है। वहीं दूसरी ओर कोहरे की वजह से 150 से ज्यादा ट्रेनें लेट से चल रही हैं। इस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि घने कोहरे की मार को देखते हुए और बढ़ती ठंड के कारण दिल्ली-एनसीआर में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि आज दिल्ली-एनसीआर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। 

घने कोहरे का ट्रेन और फ्लाइट्स पर असर

बता दें कि इससे पूर्व गुरुवार को भी घने कोहरे ने दिल्ली-एनसीआर को घेर रखा था। इस कारण दिल्ली से चलने वाली लगभग 24 ट्रेनें देरी से चल रही थीं, वहीं कई उड़ानों पर भी इसका असर देखने को मिला था। बता दें कि घने कोहरे की वजह से सड़कों पर वाहन रेंगते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। बता दें कि दिल्लीवासियों को फिलहाल ठंड से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। वहीं बीते दिनों मौसम विभाग ने 5-6 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में बारिश की भी संभावना जताई थी। ऐसे में अगर दिल्ली-एनसीआर में बारिश होती है तो ठंड में और वृद्धि देखने को मिल सकती है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement