Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. हंसराज कॉलेज में नॉनवेज खाने पर बैन के खिलाफ प्रदर्शन, 40 छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया

हंसराज कॉलेज में नॉनवेज खाने पर बैन के खिलाफ प्रदर्शन, 40 छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया

हंसराज कॉलेज की प्राचार्य रमा शर्मा आलोचना के बावजूद आदेश को वापस लेने इनकार करते हुए कहा कि संस्थान आर्य समाज के दर्शन का पालन करता है। उन्होंने दावा किया कि 90 प्रतिशत विद्यार्थी शाकाहारी हैं और उन्होंने पूर्व में मांसाहार परोसने का विरोध किया था।

Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Published on: January 20, 2023 20:32 IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो सांकेतिक तस्वीर

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से संबद्ध हंसराज कॉलेज में नॉनवेज खाने पर ‘प्रतिबंध’ के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे करीब 40 छात्रों को पुलिस ने शुक्रवार को हिरासत में ले लिया। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के प्रतिनिधि ने यह दावा किया। उन्होंने बताया कि फैसले के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए कई विद्यार्थी कॉलेज के बाहर जमा थे, लेकिन उन्हें परिसर में प्रवेश नहीं दिया गया और दरवाजों को बंद कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि करीब 30 से 35 विद्यार्थी कथित प्रतिबंध के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। एसफआई की हंसराज कॉलेज इकाई ने बुधवार को कॉलेज छात्रावास के समक्ष ‘संस्थान में मांसाहार पर प्रतिबंध के खिलाफ’ प्रदर्शन का आह्वान किया था।  

परिसर में प्रवेश नहीं 

एसएफआई कार्यकर्ता समा ने कहा, ‘‘हमने शांतिपूर्ण प्रदर्शन शुरू किया, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने हमें परिसर में दाखिल नहीं होने दिया। उन्होंने सभी दरवाजे बंद कर दिए और कोई अधिकारी हमसे बात करने नहीं आ रहा।’’उन्होंने कहा, ‘‘हम ज्ञापन सौंपना चाहते हैं, लेकिन हमें परिसर में प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं।’’ पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया, ‘‘हमने प्रदर्शनकारियों को वहां से जाने को कहा, लेकिन जब वे नहीं माने तो 14-15 विद्यार्थियों को हिरासत लिया गया, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया।’’ 

हंसराज कॉलेज ने क्या कहा? 

विद्यार्थियों का आरोप है कि हंसराज कॉलेज कोरोना वायरस महामारी के बाद पिछले साल फरवरी में खुला और तब से यहां की कैंटीन और छात्रावास में मांसाहार नहीं परोसा जा रहा है। हंसराज कॉलेज की प्राचार्य रमा शर्मा आलोचना के बावजूद आदेश को वापस लेने इनकार करते हुए कहा कि संस्थान आर्य समाज के दर्शन का पालन करता है। उन्होंने दावा किया कि 90 प्रतिशत विद्यार्थी शाकाहारी हैं और उन्होंने पूर्व में मांसाहार परोसने का विरोध किया था। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement