Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में कोरोना वायरस के 406 नए मामले, 24 घंटे में 13 लोगों की गई जान

दिल्ली में कोरोना वायरस के 406 नए मामले, 24 घंटे में 13 लोगों की गई जान

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 12, 2020 12:07 IST
Delhi witness 406 new coronavirus cases and 13 deaths in 24 hours- India TV Hindi
Image Source : ANI Delhi witness 406 new coronavirus cases and 13 deaths in 24 hours

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण कम होने के बाजाए बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस के 406 नए मामले सामने आए हैं और 13 लोगों की इस वायरस की वजह से जान जा चुकी है। दिल्ली में अब कोरोना वायरस के कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 7639 हो गया है और 13 लोगों की मौत के साथ अबतक दिल्ली में इस वायरस की वजह से कुल 86 लोगों की जान जा चुकी है। 

हालांकि दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के साथ रिकवर होने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 383 लोग ठीक हुए हैं और अब दिल्ली में कुल 2512 लोग ठीक हो चुके हैं, हालांकि इतने लोगों की रिकवरी के बाद भी दिल्ली में अबतक कोरोना वायरस के 5044 एक्टिव मामले हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement