नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण कम होने के बाजाए बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस के 406 नए मामले सामने आए हैं और 13 लोगों की इस वायरस की वजह से जान जा चुकी है। दिल्ली में अब कोरोना वायरस के कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 7639 हो गया है और 13 लोगों की मौत के साथ अबतक दिल्ली में इस वायरस की वजह से कुल 86 लोगों की जान जा चुकी है।
हालांकि दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के साथ रिकवर होने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 383 लोग ठीक हुए हैं और अब दिल्ली में कुल 2512 लोग ठीक हो चुके हैं, हालांकि इतने लोगों की रिकवरी के बाद भी दिल्ली में अबतक कोरोना वायरस के 5044 एक्टिव मामले हैं।