Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Delhi Weather Update: अगस्त महीने के अंत तक भी दिल्ली में नहीं होगी अच्छी बारिश, इस साल टूटा रिकॉर्ड

Delhi Weather Update: अगस्त महीने के अंत तक भी दिल्ली में नहीं होगी अच्छी बारिश, इस साल टूटा रिकॉर्ड

Delhi News: मौमम विज्ञान विभाग के मुताबिक अगस्त महीने के अंत तक भी अच्छी बारिश होने के कोई आसार नहीं हैं। शहर में सालभर में आमतौर पर अगस्त के महीने में सबसे अधिक 247 मिमी बारिश होती है।

Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Published : Aug 24, 2022 12:05 IST, Updated : Aug 24, 2022 12:05 IST
representative image
Image Source : FILE PHOTO representative image

Highlights

  • अगस्त महीने के अंत तक भी दिल्ली में नहीं होगी अच्छी बारिश
  • अगले 5-6 दिनों में बादल छाए रहने और बहुत हल्की बारिश की संभावना
  • आमतौर पर अगस्त के महीने में सबसे अधिक 247 मिमी बारिश होती है

Delhi News: मौमम विज्ञान विभाग के मुताबिक अगस्त महीने के अंत तक भी अच्छी बारिश होने के कोई आसार नहीं हैं। विभाग के अनुसार, बुधवार को शहर में सुबह न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान के 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई। सफदरजंग वेधशाला में अगस्त में अभी तक 33.7 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो कि सामान्य तौर पर होने वाली 191.1 मिमी बारिश से 82 प्रतिशत कम है। शहर में सालभर में आमतौर पर अगस्त के महीने में सबसे अधिक 247 मिमी बारिश होती है।

बहुत हल्की बारिश की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अगले पांच से छह दिन में दिल्ली में आमतौर पर बादल छाए रहने और बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है। ‘स्काईमेट वेदर’ में मौसम विज्ञान एवं जलवायु परिवर्तन प्रभाग के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने बताया अगस्त के अंत तक दिल्ली में ज्यादा बारिश होने की उम्मीद नहीं है। पलावत ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है।

सितंबर के शुरू में भी होगी हल्की बारिश

इसके झारखंड, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है। इसके असर से दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है। ‘स्काईमेट वेदर के लॉन्ग-रेंज फोरकास्ट’ के अनुसार, सितंबर महीने के पहले 15 दिन में भी कम ही बारिश होने की संभावना है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement