Highlights
- गर्मी ने दिखाए तेवर
- न्यूनतम तापमान में हुई बढ़ौतरी
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। तापमान बढ़ने के साथ ही गर्मी ने भी अपने तेवर दिखाने शुरु कर दिए हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताजा आकड़े भी मौसम में यही आगे बढ़ाता हुआ दिखा रहें हैं। IMD के मुताबिक रविवार को सुबह आठ बजे हवा में नमी का स्तर 46 प्रतिशत रहा।
तापमान में हो सकती है बढ़ौतरी
IMD के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में दिन के समय तेज हवाएं चलने की संभावना है और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रविवार को दिल्ली मे न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री अधिक दर्ज हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान में और भी बढ़ौतरी देखने को मिल सकती है।
वायु गुणवत्ता में नही हो रहा है सुधार
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों से पता चलता है कि शहर की वायु गुणवत्ता सुबह ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई और सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 205 दर्ज किया गया। शून्य और 50 के बीच AQI को ‘अच्छा’, 51 और 100 को ‘संतोषजनक’, 101 और 200 को ‘मध्यम’, 201 और 300 को ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 और 500 के बीच AQI को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। ।