Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Delhi Weather Forecast: दिल्ली में कड़ाके ठंड से नहीं मिलेगी राहत, जानें नए साल पर कैसा रहेगा मौसम?

Delhi Weather Forecast: दिल्ली में कड़ाके ठंड से नहीं मिलेगी राहत, जानें नए साल पर कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली में हाड़ कंपा देने वाली ठंड से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। दरअसल आगामी कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान 9-11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 15-22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Dec 31, 2024 8:58 IST, Updated : Dec 31, 2024 8:58 IST
Delhi Weather Forecast There will be no relief from severe cold in Delhi know what will be the weath
Image Source : PTI दिल्ली में कड़ाके ठंड से नहीं मिलेगी राहत

दिल्ली-एनसीआर में हाड़ कंपा देने वाली ठंड शुरू हो चुकी है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 5-6 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान 9-11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 15-22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। बता दें कि दिल्ली में ठंड बढ़ने के साथ ही एक बार फिर प्रदूषण के स्तर में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। मंगलवार के दिन ठंड के कहर को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। बता दें कि मंगलवार को दिन में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। साथ ही इस दौरान तेज हवा के साथ शीतलहर के चलने की संभावना है। हालांकि कोहरे में कमी आने के कोई संकेत नहीं है।

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग की मानें तो सोमवार की सुबह 8.30 बजे दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक है। वहीं पालम क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं दिन का अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 5.4 डिग्री कम है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में 5 जनवरी तक कोहरा और ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी कुछ दिनों तक अधिकतर स्थानों पर धुंध और घना कोहरा छाया रहेगा। विभाग का कहना है कि बाद में आसमान के साफ रहने की संभावना है। वहीं शाम के वक्त और रात के वक्त धुंध और कोहरा फिर से छाने के आसार है।

दिल्ली का एक्यूआई

वहीं दिल्ली की अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो दिल्ली के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। वहीं सबसे ज्यादा एक्यूआई अलीपुर में 319 दर्ज किया गया है। जो कि बहुत खराब श्रेणी को दर्शाता है। बता दें कि दिल्ली में सोमवार की सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता 178 मध्यम श्रेणी में थी। समीर ऐप के आंकड़ों की मानें तो 10 केंद्रों ने वायु गुणवत्ता को खराब श्रेणी में दर्ज किया है। वहीं अन्य में ये मध्यम श्रेणी में रही। रविवार की शाम 4 बजे 24 घंटे का एक्यूआई 225 दर्ज किया गया है जो कि खराब श्रेणी को दर्शाता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement