Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली जल संकट पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, सभी पक्षों को दाखिल करना है रिपोर्ट

दिल्ली जल संकट पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, सभी पक्षों को दाखिल करना है रिपोर्ट

दिल्ली में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है, जिस कारण केंद्रशासित प्रदेश में जल संकट गहराया हुआ है। इसी को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Jun 10, 2024 6:43 IST, Updated : Jun 10, 2024 6:43 IST
प्रतिकात्मक फोटो
Image Source : FILE PHOTO प्रतिकात्मक फोटो

दिल्ली में जल संकट गहराया हुआ है। पानी के लिए लोगों की लंबी-लंबी कतारें लगीं है। दिल्ली सरकार हरियाणा के रास्ते हिमाचल से पानी लाना चाहती है, इसे लेकर दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची है, जहां आज सुनवाई होनी है। इससे पहले सुनवाई 6 जून को हुई थी, इसमें सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश की सरकार को पानी छोड़ने का निर्देश दिया था और पानी आज रात दिल्ली पहुंचना था।

पहले जारी किया था ये आदेश

सुप्रीम कोर्ट आज सभी पक्षों को सुनेगा। वहीं, सभी पक्ष अपने-अपने रिपोर्ट कोर्ट के सामने रखेंगे। इससे पहले जस्टिस प्रशांत मिश्रा और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच ने मामले पर सुनवाई करते हुए आदेश दिया था कि हिमाचल प्रदेश 137 क्यूसेक पानी शुक्रवार से जारी करे। साथ ही कोर्ट ने हरियाणा सरकार को भी आदेश दिया था कि वे जल प्रवाह को बिना किसी बाधा के दिल्ली के वजीराबाद तक आने दें, जिससे दिल्ली के लोगों को पानी मिल सके।

राजनीति न करने की दी थी हिदायत

सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में दिल्ली सरकार को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सरकार इस बात का पूरा ध्यान रखे कि किसी भी तरह की पानी की बर्बादी न हो। वहीं, यमुना रिवर फ्रंट बोर्ड इस बात का ध्यान रखे कि कितना पानी आया। इसके बाद कोर्ट ने सभी पक्षों को रिपोर्ट दाखिल करने के लिए 10 जून यानी आज का समय दिया। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर एक और टिप्पणी करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

पानी की बर्बादी रोकने के लिए सख्त कदम

इधर, केंद्रशासित प्रदेश में पानी की कमी के बीच दिल्ली सरकार की मंत्री अतिशी ने हरियाणा सरकार पर साजिश रचने और पानी का बहाव कम करने का आरोप लगाया है। वहीं, दिल्ली सरकार ने पानी की बर्बादी रोकने के लिए कई कदम भी उठाए। निर्देशों के मुताबिक, पानी से गाड़ियां की धुलाई नहीं की जा सकती हैं और न ही किसी इमारत के निर्माण में पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है। पानी बर्बाद करते हुए पाए जाने पर सरकार 2,000 का जुर्माना भी लगाएगी।

ये भी पढे़ं:

'...तो दिल्ली में आ सकता है बड़ा संकट', आतिशी ने नायब सिंह सैनी को लिखा पत्र; LG से मांगा समय

दिल्ली में नहीं खत्म हो रही पानी की समस्या; टैंकर से पानी भरने के लिए लगी भीड़, अतिशी बोलीं- साजिश कर रही हरियाणा सरकार

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement