Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में पानी की भीषण किल्लत, सीएम अरविंद केजरीवाल ने यूपी और हरियाणा सरकार से की ये अपील

दिल्ली में पानी की भीषण किल्लत, सीएम अरविंद केजरीवाल ने यूपी और हरियाणा सरकार से की ये अपील

दिल्ली के लोग इन दिनों भीषण गर्मी और पीने के पानी की कमी दोनों का ही सामना कर रहे हैं। इस बीच अरविंद केजरीवाल ने भाजपा से मांग की है कि वे यूपी और हरियाणा की सरकार से बात करके एक महीने के लिए दिल्ली को कुछ पानी दिलवा दें तो दिल्ली वाले इस कदम की खूब सराहना करेंगे।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Updated on: May 31, 2024 10:58 IST
delhi water crisis CM Arvind Kejriwal made this appeal to UP and Haryana government for water supply- India TV Hindi
Image Source : PTI/ANI दिल्ली में भीषण पानी की किल्लत

दिल्ली-एनसीआर में एक तरफ जहां भीषण गर्मी पड़ रही है और हीटवेव के कारण लोगों की मौत हो रही है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पानी की किल्लतों का सामना कर रहा है। दरअसल पानी की मारामारी दिल्ली में इन दिनों देखने को मिल रही है। पानी का टैंकर देखते ही लोगों द्वारा लूटपाट मच जा रही है। सभी चाहते हैं कि उन्हें सबसे पहले पानी मिले। घंटों तक इंताजर करने के बाद लोगों को पानी मिल रहा है। लोगों का कहना है कि पहले टैंकर दो बार आता था तो पानी की कमी नहीं होती थी। लेकिन गर्मी बढ़ते ही जलबोर्ड ने टैंकर कम भेजने शुरू कर दिए हैं। दिल्ली बोर्ड का टैंकर जो पानी पीने के लिए लाया है, हमने उसकी जांच की तो वह पानी मिट्टी से भरा हुआ है और पीने लायक नहीं है। लोगों का कहना है कि उन्हें गंदे पानी को पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। बच्चे घर पर बीमार पड़े हैं। गंदा पानी पीने के अलावा उनके पास कोई चारा नहीं है। बता दें कि दिल्ली की पानी की समस्या को लेकर दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुकी है। दिल्ली सरकार ने याचिका दाखिल करते हुए कहा कि दिल्ली में हरियाणा, यूपी और हिमाचल प्रदेश से एक महीने के लिए अतिरिक्त पानी मुहैया कराई जाए। भीषण गर्मी के कारण दिल्ली में पानी की जरूरत बढ़ी है। देश की राजधानी की जरूरत को पूरा करना सबकी जिम्मेदारी है।

दिल्ली में पानी की भीषण किल्लत, केजरीवाल ने किया ट्वीट

इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, "इस बार पूरे देश में अभूतपूर्व गर्मी पड़ रही है जिसकी वजह से देश भर में पानी और बिजली का संकट हो गया है। पिछले वर्ष, दिल्ली में बिजली की पीक डिमांड 7438 MW थी। इसके मुकाबले इस साल पीक डिमांड 8302 MW तक पहुंच गई है। पर इसके बावजूद दिल्ली में बिजली की स्थिति नियंत्रण में है, अन्य राज्यों की तरह पॉवर कट नहीं लग रहे। पर इतनी भीषण गर्मी में पानी की डिमांड बहुत बढ़ गयी है। और जो पानी दिल्ली को पड़ोसी राज्यों से मिलता था, उसमे भी कमी कर दी गयी है। यानी डिमांड बहुत बढ़ गयी और सप्लाई कम हो गयी।"

भाजपा से अरविंद केजरीवाल की अपील

अरविंद केजरीवाल ने आगे लिखा कि हम सबको मिलकर इसका निवारण करना है। मैं देख रहा हूं कि बीजेपी के साथी हमारे खिलाफ धरने प्रदर्शन कर रहे हैं। इस से समस्या का समाधान नहीं निकलेगा। मेरी सभी से हाथ जोड़ कर विनती है कि इस वक़्त राजनीति करने की बजाय, आइये मिलकर दिल्ली के लोगों को राहत दिलवायें। यदि बीजेपी हरियाणा और UP की अपनी सरकारों से बात करके एक महीने के लिए दिल्ली को कुछ पानी दिलवा दें तो दिल्ली वाले बीजेपी के इस कदम की खूब सराहना करेंगे। इतनी भीषण गर्मी किसी के हाथ की बात नहीं। लेकिन हम सब मिलकर काम करें तो लोगों को इस से राहत तो दिलवा सकते हैं?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement