Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली विधानसभा चुनाव: AAP की फुल लिस्ट जारी, केजरीवाल ने BJP के लिए ये क्या कह दिया

दिल्ली विधानसभा चुनाव: AAP की फुल लिस्ट जारी, केजरीवाल ने BJP के लिए ये क्या कह दिया

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने सभी 70 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है, जबकि भाजपा अबतक शांत बैठी है। अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर तंज कसा है, जानिए क्या कहा है?

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Dec 16, 2024 7:49 IST, Updated : Dec 16, 2024 7:49 IST
delhi assembly election- India TV Hindi
Image Source : FILE दिल्ली विधानसभा चुनाव
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को 38 उम्मीदवारों की अपनी अंतिम सूची जारी कर दी, इस तरह से आम आदमी पार्टी ने अपने सभी 70 उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट अब जारी कर दी है लेकिन मुख्य विपक्षी दल भाजपा की तरफ से अभी तक ऐसी सुगबुगाहट भी नहीं है। उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद, आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तंज कस कसा और कहा कि उनके पास तो मुख्यमंत्री पद के लिए कोई चेहरा ही नहीं है। बता दें कि दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होना है। आप ने 2020 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 में से 62 सीट पर जीत हासिल कर राष्ट्रीय राजधानी की राजनीति में अपना दबदबा कायम रखा था।

भाजपा के लिए क्या कह दिया केजरीवाल ने

आम आदमी पार्टी की सूची के मुताबिक, पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे और मुख्यमंत्री आतिशी एक बार फिर से कालकाजी सीट से चुनाव मैदान में होंगी। केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पार्टी पूरे आत्मविश्वास और पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है लेकिन भाजपा गायब है। उनके पास मुख्यमंत्री पद के लिए कोई चेहरा नहीं है, कोई टीम नहीं है, कोई योजना नहीं है और दिल्ली के लिए कोई विजन नहीं है। उनके पास केवल एक ही नारा, एक ही नीति और एक ही मिशन है- ‘केजरीवाल हटाओ’। उनसे पूछें कि उन्होंने पांच साल में क्या किया, तो वे जवाब देते हैं- ‘‘केजरीवाल को खूब गाली दी।’’
 

केजरीवाल को चुनौती देंगे कांग्रेस के दीक्षित

बता दें कि भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अभी तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। हालांकि भाजपा नयी दिल्ली सीट पर केजरीवाल के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को उतारने की योजना बना रही है। इस बीच, कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित भी शामिल हैं, जो नयी दिल्ली सीट पर केजरीवाल को चुनौती देंगे। केजरीवाल ने कई मौकों पर, कांग्रेस के साथ किसी भी गठबंधन से इनकार किया है, बावजूद इसके कि दोनों पार्टियां ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा हैं।
 

आतिशी और सिसोदिया ने किया पोस्ट

आतिशी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मुझे कालकाजी से आम आदमी पार्टी का विधानसभा उम्मीदवार बनाकर एक बार फिर मुझ पर विश्वास दिखाने के लिए पार्टी नेतृत्व और अरविंद केजरीवाल जी को धन्यवाद।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे लिए गर्व की बात है और मैं इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाऊंगी।’’ वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सभी 70 सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा के साथ आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव में उतर गई है। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हम लोगों तक पहुंच रहे हैं और शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, बिजली और पानी के क्षेत्र में हुई प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए पांच साल और मांग रहे हैं।’’
 
(इनपुट-पीटीआई)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement