Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की दर्दनाक मौत

दिल्ली में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की दर्दनाक मौत

जानकारी के मुताबिक डंपर के टकराने के बाद दुकान पूरी तरह से गिर गई और डंपर मेन रोड पर आकर पलट गया। डंपर के पलटने के दौरान 5 मजदूर उसके नीचे दब गए।

Reported By: Atul Bhatia @atul_bhatia1
Updated on: February 25, 2023 14:49 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : फाइल प्रतीकात्मक तस्वीर

नयी दिल्ली  राजधानी दिल्ली में एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा आनंद पर्वत इलाके में हुआ। जानकारी के मुताबिक रात तकरीबन 1:30 बजे मेन रोहतक रोड पर सीमेंट टाइल्स लगाने का काम चल रहा था। उस दौरान करीब14 मजदूर काम कर रहे थे। तभी गली नंबर 10 के तरफ से तेज रफ्तार एक एमसीडी का डंपर आया जो कि मेन रोड पर आने से पहले ही अनियंत्रित होकर एक दुकान से टकरा गया। 

डंपर पलटने से दबे 5 मजदूर

जानकारी के मुताबिक डंपर के टकराने के बाद दुकान पूरी तरह से गिर गई और डंपर मेन रोड पर आकर पलट गया। डंपर के पलटने के दौरान 5 मजदूर उसके नीचे दब गए।  हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई ,जबकि एक मजदूर ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम  तोड़ दिया। वहीं एक मजदूर घायल है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। सभी मजदूर मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के रहने वाले थे ।

टाइल्स लगाने का काम कर रहे थे मजदूर

मजदूर रोहतक रोड पर आधी रात को टाइल्स लगाने का काम कर रहे थे और उसी वक्त हादसे का शिकार हो गए। मृतकों में पति-पत्नी और एक व्यक्ति और उसका 4 साल का बेटा शामिल है I पुलिस के मुताबिक रात्रि करीब1 :30 बजे के बाज  हादसे की सूचना मिली थी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन के माध्यम से डंपर को हटाकर नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकाला।तब तक हादसे में रमेश उसकी पत्नी सोनम टिल्लू और उसका 4 साल का बेटा अनुज की मौत हो गई थी ।

ये भी पढ़ें:

80 साल के जो बाइडन अगला राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए तैयार, जानें उनकी पत्नी ने क्या कही बात?

रूस-यूक्रेन जंग पर UNGA में भारत ने क्यों नहीं लिया वोटिंग में हिस्सा, बताई ये खास वजह

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement