Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Delhi Traffic Police ने यातायात नियमों के उल्लंघन के लिये एक लाख से अधिक नोटिस जारी किए

Delhi Traffic Police ने यातायात नियमों के उल्लंघन के लिये एक लाख से अधिक नोटिस जारी किए

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस लॉकडाउन के पहले चरण से अब तक कैमरों में कैद यातायात नियमों के उल्लंघन के सिलसिले में एसएमएस और स्पीड पोस्ट के जरिये एक लाख से अधिक नोटिस जारी कर चुकी है।

Written by: Bhasha
Updated : May 19, 2020 18:16 IST
Representational Image
Image Source : ANI TWITTER Representational Image

नई दिल्ली. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस लॉकडाउन के पहले चरण से अब तक कैमरों में कैद यातायात नियमों के उल्लंघन के सिलसिले में एसएमएस और स्पीड पोस्ट के जरिये एक लाख से अधिक नोटिस जारी कर चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने 25 मार्च को राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन शुरू होने से 17 मई तक एसएमएस के जरिये 1,00,436 और स्पीड पोस्ट के माध्यम से 80 नोटिस भेजे हैं।

उन्होंने कहा कि इसी अवधि में 'वाइलेशन ऑन कैमरा ऐप' के जरिये दर्ज बेतरतीब पार्किंग से संबंधित 7,998 मामलों में भी नोटिस जारी किये जा चुके हैं। यातायात पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि आने वाले हफ्तों में, वे बेतरतीब पार्किंग और लेन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई को प्राथमिकता देंगे ताकि सड़क पर भीड़भाड़ कम कर ड्राइविंग को सुरक्षित बनाया जा सके।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) नरेंद्र सिंह बुंदेला ने अपने कर्मियों के स्वास्थ्य की रक्षा और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया है। यातायात पुलिस ने जमीन पर जाकर यातायात नियमों का पालन कराने के बजाय इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से ऐसा करने का विकल्प चुना है। उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस कैमरा ऐप और अन्य इलैक्ट्रॉनिक उपकरणों के जरिये यातायात नियमों के उल्लंघन पर नजर रख रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail