Monday, March 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली के इस अहम इलाके में 25 दिनों के लिए ट्रैफिक डायवर्ट, ध्यान से समझ लें नया रूट

दिल्ली के इस अहम इलाके में 25 दिनों के लिए ट्रैफिक डायवर्ट, ध्यान से समझ लें नया रूट

विकासपुरी से रोहिणी कैरिजवे पर भेरा आर/ए के निकट आउटर रिंग रोड पर डीएमआरसी द्वारा चल रहे निर्माण कार्य के कारण 25 दिनों की अवधि के लिए यातायात को डायवर्ट किया जाएगा।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Feb 25, 2025 22:20 IST, Updated : Feb 25, 2025 22:31 IST
सांकेतिक फोटो।
Image Source : PTI सांकेतिक फोटो।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने क्षेत्र के लोगों के लिए जरूरी सूचना जारी की है। ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि विकासपुरी से रोहिणी कैरिजवे पर आर/ए भेरा के पास आउटर रिंग रोड पर निर्माण कार्य चल रहा है। इस निर्माण कार्य को ध्यान में रखते हुए 25 दिनों के लिए ट्रैफिक डायवर्जन रहने वाला है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे वैकल्पिक मार्ग को अपनाएं और किसी देरी से बचने के लिए अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं। आइए जानते हैं कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कौन से वैकल्पिक मार्ग बताए हैं।

ज्वाला हेरी मार्केट की ओर से आने वाले और नांगलोई की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए

विकल्प 1: आर/ए भेरा को पार करने के बाद, चौधरी प्रेम सुख मार्ग पर श्री साईं राम मंदिर की ओर बाएं मुड़ें और फिर एनएस रोड या ज्वालापुरी 60 फीट रोड पर रोहतक रोड तक मुड़ें।

विकल्प 2: आर/ए भेरा से, केशोपुर ड्रेन की ओर बाहरी रिंग रोड पर बाईं ओर जाएं, विकासपुरी फ्लाईओवर के नीचे खंभा नंबर 78 और 79 से यू-टर्न लें, और नांगलोई की ओर के लिए आर/ए भेरा से पहले स्लिप/सर्विस रोड पर बाईं ओर जाएं।

विकासपुरी की ओर से आने वाले और न्यू रोहतक रोड पर नांगलोई की ओर जाने वाले यात्री

भेरा एन्क्लेव आर/ए से पहले, कैप्टन कुमुद कुमार मार्ग के लिए सर्विस/स्लिप रोड पर बाईं ओर स्लाइड करें, साईं राम मंदिर तक जाएं, फिर संत दुर्बलनाथ मार्ग (ओल्ड पीवीसी मार्केट) पर उद्योग नगर मेट्रो स्टेशन तक दाएं मुड़ें, और फिर न्यू रोहतक रोड की ओर बाएं मुड़ें।

विकासपुरी की ओर से आने वाले और पंजाबी बाग की ओर जाने वाले यात्री

विकल्प 1: सीधे पीरागढ़ी फ्लाईओवर पर जाएं, मंगोलपुरी फ्लाईओवर के नीचे यू-टर्न लें, फिर पीरागढ़ी चौक से पंजाबी बाग की ओर बाएं मुड़ें।
विकल्प 2: भेरा चौराहे से, ज्वाला हेरी मार्केट की ओर दाएं मुड़ें, बाबा रामदेव मार्ग से न्यू रोहतक रोड तक बाएं मुड़ें, फिर पंजाबी बाग पहुंचने के लिए दाएं मुड़ें।

ये भी पढ़ें- 'सुब्रत रॉय सहारा को जेल में मिलती थीं विशेष सुविधाएं, केजरीवाल से शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई', बोले तिहाड़ जेल के पूर्व PRO

खुद को यूट्यूबकर्मी बताकर लोगों को करता था ब्लैकमेल, दिल्ली में 27 वर्षीय साहिद को पुलिस ने किया गिरफ्तार

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement