दिल्ली: शराब घोटाला मामले में रविवार को सीबीआई ने लंबी पूछताछ के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया और आज दोपहर दो बजे सीबीआई सिसोदिया को कोर्ट में पेश करेगी। सिसोदिया की पेशी आज दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित राऊज कोर्ट में होगी। पहले कहा जा रहा था कि सिसोदिया की पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक सिसोदिया को सशरीर कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले के आरोपों में सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया है।
सिसोदिया की पेशी को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है और लोगों को मिंटो रोड, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर जाने से बचने की सहाल दी है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी को ट्वीट किया है और लिखा है कि-
विशेष यातायात व्यवस्था के कारण डीडीयू मार्ग पर मिंटो रोड से आईटीओ की ओर तथा इसके विपरीत दोनों मार्गों में यातायात प्रभावित रहेगा। कृपया इस मार्ग के प्रयोग से बचें|
ट्रैफिक अलर्ट
ईदगाह पर विशेष ट्रैफिक व्यवस्था के कारण रानी झांसी रोड पर ट्रैफिक जाम है। यात्रियों को इस ट्रैफिक जाम से बचने के लिए सलाह दी जाती है कि इस रास्ते पर जाने से बचें।
सिसोदिया की पेशी से पहले आप का हंगामा, देखें वीडियो
दिल्ली में शराब नीति मामले में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं और जमकर हंगामा मचा रहे हैं। पुलिस आप के कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है। इससे पहले ही दिल्ली पुलिस ने पूरी तैयारी कर रखी थी। आप के कार्यकर्ता बैरिकेड की तरफ बढ़ रहे हैं। आप कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं की नारेबाज़ी शुरू दफ़्तर के ‘जेल के ताले टूटेंगे… मनीष सिसोदिया छूटेंगे’ पुलिस टियर गैस चलाने के लिए भी तैयार है। वज्र वाहन को भी तैयार कर लिया गया है।