Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. ठगों ने बुजुर्ग को किया फ़ोन और बच्चे की नकली आवाज सुनाकर ऐंठ लिए रुपए, पुलिस ने दर्ज किया मामला

ठगों ने बुजुर्ग को किया फ़ोन और बच्चे की नकली आवाज सुनाकर ऐंठ लिए रुपए, पुलिस ने दर्ज किया मामला

साइबर अपराधियों ने कॉल पर AI की मदद से बच्चे की क्लोन की हुई आवाज से बुजुर्ग को बताया कि बच्चे का अपहरण कर लिया गया है। अगर उसने उन्हें रुपए नहीं दिए तो वह बच्चे को जान से मार देगा।

Reported By : Abhay Parashar Written By : Sudhanshu Gaur Published : Dec 12, 2023 8:22 IST, Updated : Dec 12, 2023 9:47 IST
AI से आवाज बदलकर अपराधियों ने बुजुर्ग से ऐंठे रुपए
Image Source : सांकेतिक तस्वीर AI से आवाज बदलकर अपराधियों ने बुजुर्ग से ऐंठे रुपए

नई दिल्ली: विज्ञान ने हमारे जीवन को जितना आसान बनाया है उतनी ही मुश्किलें खड़ी की हैं। आज के समय में तमाम ऐसे तरीके आ गए हैं, जिससे चंद सेकेंडों में आप किसी जालसाज के जाल में फंस जाएंगे। आपको पता भी नहीं चलेगा कि आप किसी जाल में फने हुए हैं और आपको ठगा जा रहा है। आपकी फोटो का और पहचान पत्रों को गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। कॉल्स करके रुपए ऐंठे जा रहे हैं। अपराधी पुलिस का भेष बनाकर आपको झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर आपसे अच्छे खासे रुपए ऐंठ रहे हैं।

अब ऐसा ही एक मामला देश की राजधानी दिल्ली से आया है। यहां एक बुजुर्ग को उसके नाती के फिरौती के नाम पर वसूली कर ली। बच्चे के दादा ने जब अपने घर पर पता किया तो उन्हें बताया गया कि बच्चे का कभी अपहरण किया ही नहीं गया। तब जाकर बुजुर्ग को अहसास हुआ कि उसे ठगी का शिकार बनाया गया है। अपराधियों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए बुजुर्ग को अपना शिकार बनाया।

AI से क्लोन की गई बच्चे की आवाज भी सुनवाई

मामला दिल्ली के यमुना विहार इलाके का है। यहां रहने वाले एक बुजुर्ग को एक फ़ोन आता है कि उन्होंने उसके चचेरे भाई के बेटे का अपहरण कर लिया। फ़ोन पर AI से क्लोन की गई बच्चे की आवाज भी सुनवाई जाती है। बुजुर्ग को इस कॉल पर भरोसा हो जाता है। फोन करने वाले उससे कहते हैं कि अगर उन्होंने फिरौती की रकम नहीं दी तो वह बच्चे को जान से मार देंगे। बुजुर्ग ने बिना कुछ सोचे समझे अपराधियों को 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। 

बच्चे का कभी अपहरण हुआ ही नहीं 

रुपए ट्रांसफर करने के कुछ देर बाद जब बुजुर्ग ने बच्चे के घर पर फोन लगाया तो उसे असलियत का पता लगा। बच्चे के घर वालों ने बताया कि वह तो घर पर ही है। उसका कभी अपहरण हुआ ही नहीं था। इसके बाद बुजुर्ग ने पूरी दास्तान उन्हें बताई। इसके बाद पीड़ित बुजुर्ग ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement