Monday, April 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली: जंगपुरा में मनीष सिसोदिया को हराने वाले बीजेपी नेता तरविंदर सिंह और उनकी टीम पर पथराव, AAP पर लगे आरोप

दिल्ली: जंगपुरा में मनीष सिसोदिया को हराने वाले बीजेपी नेता तरविंदर सिंह और उनकी टीम पर पथराव, AAP पर लगे आरोप

जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित भाजपा के विधायक तरविंदर सिंह मारवाह और उनकी टीम पर पथराव हुआ है और आरोप आम आदमी पार्टी पर लगा है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Feb 08, 2025 23:07 IST, Updated : Feb 08, 2025 23:07 IST
Tarvinder Singh
Image Source : INDIA TV जंगपुरा से नवनिर्वाचित भाजपा के विधायक तरविंदर सिंह मारवाह और उनकी टीम पर पथराव

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं। इस चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है और आप को हार का सामना करना पड़ा है। इस बीच जंगपुरा सीट पर आप नेता मनीष सिसोदिया को हराने वाले बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह की टीम ने बड़ा आरोप लगाया है। मारवाह की टीम का आरोप है कि आज जश्न के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा तरविंदर सिंह और उनकी टीम पर पथराव किया गया।

तरविंदर सिंह मारवाह ने सनलाइट कॉलोनी पुलिस स्टेशन में की शिकायत

जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित भाजपा के विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने उनके खिलाफ हुए पथराव को लेकर सनलाइट कॉलोनी पुलिस स्टेशन में शिकायत की है। बीजेपी के जंगपुरा से विधायक बने तरविंदर सिंह मारवाह की टीम का आरोप है कि आज जश्न के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा तरविंदर सिंह और उनकी टीम पर पथराव किया गया। 

मारवाह ने आश्रम पुल के पास मेरे समर्थकों द्वारा आयोजित कार रैली पर पथराव करने के लिए संदीप सिंह गोगा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मारवाह ने कहा, 'मैं जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक तरविंदर सिंह मारवाह हूं। मैं आपके ध्यान में लाना चाहता हूं कि 8 फरवरी 2025 को दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद विधानसभा क्षेत्र के आम मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए मेरे समर्थकों और कर्मचारियों द्वारा एक विजय/जश्न कार रैली का आयोजन किया गया था। संदीप सिंह गोगा और उनके बहनोई ने रैली के खिलाफ लोगों के एक विशेष समूह को भड़काया और कार रैली में शामिल गाड़ियों पर पथराव किया।'

मारवाह ने कहा, 'शांतिपूर्ण रैली जैसे ही आश्रम पुल के नीचे पहुंची, मारवाह बिल्डिंग मटेरियल की दुकान के पास पथराव किया गया। संदीप सिंह गोगा और उनके बहनोई ने इस घटना के अपराधियों को उकसाया क्योंकि वे मेरे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी हैं और कई मौकों पर मुझे धमका चुके हैं और डरा चुके हैं। घटना के वीडियो और फोटोग्राफ साक्ष्य के रूप में उपलब्ध हैं और उन्हें यहां अटैच किया जा रहा है।' (इनपुट: इला)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement