Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में कोरोना का हाहाकार, सिर्फ 6 दिन के भीतर राजधानी में आए 10000 नए मामले

दिल्ली में कोरोना का हाहाकार, सिर्फ 6 दिन के भीतर राजधानी में आए 10000 नए मामले

राजधानी दिल्ली में कोरोना का हाहाकार जारी है। दिल्ली में बीते 6 दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 10000 का इजाफा हुआ है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 15, 2020 11:38 IST
Coronavirus cases in Delhi- India TV Hindi
Image Source : AP Coronavirus cases in Delhi

राजधानी दिल्ली में कोरोना का हाहाकार जारी है। दिल्ली में बीते 6 दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 10000 का इजाफा हुआ है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के मामले 40000 के पार पहुंच गए हैं। बता दें कि दिल्ली में कोरोना के पहले 10000 मरीज सामने आने में 79 दिनों का वक्त लगा था। वहीं 20 से 30 हजार मरीजों का आंकड़ा पहुंचने में 13 दिनों का वक्त लगा। बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर सोमवार सुबह तक 41182 पहुंच गए हैं। इसमें 24032 एक्टिव मामले हैं। 

आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 9 जून को कारोना मरीजों की संख्या 30000 पहुंची थी। वहीं 14 जून को यह संख्या 40000 के पार पहुंच गई है। रविवार को दिल्ली में रिकार्ड 2224 मामले दर्ज किए गए थे। यह एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं। अब ये मामले 41000 के भी पार चले गए हैं। दिल्ली में अब तक 1,327 लोगों की मौत हो गई है। 

भारत में एक दिन में 11500 मामले 

देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और कुल मामलों का आंकड़ा 3.3 लाख को पार कर गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस के 11502 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 332424 हो गया है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। मंत्रालय के यह आंकड़े रविवार सुबह 8 बजे से लेकर सोमवार सुबह 8 बजे तक के हैं। 

325 और लोगों की गई जान

देश में कोरोना वायरस के नए मामले ही नहीं बढ़ रहे हैं बल्कि कोरोना वायरस की वजह से जान गांवाने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस की वजह से 325 लोगों की जान भी गई है। इसके साथ ही कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा अब बढ़कर 9520 हो गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement