Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में सामने आए कोरोना वायरस के 63 नए मामले, संक्रमण से और तीन लोगों की मौत

दिल्ली में सामने आए कोरोना वायरस के 63 नए मामले, संक्रमण से और तीन लोगों की मौत

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोविड-19 से तीन लोगों के मरने की पुष्टि हुई जबकि संक्रमण के 63 नये मामले आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में संक्रमण की दर 0.09 प्रतिशत है। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 30, 2021 15:29 IST
Delhi sees 63 new Covid cases, 3 deaths in the last 24 hours
Image Source : PTI राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोविड-19 से तीन लोगों के मरने की पुष्टि हुई जबकि संक्रमण के 63 नये मामले आए हैं।

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोविड-19 से तीन लोगों के मरने की पुष्टि हुई जबकि संक्रमण के 63 नये मामले आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में संक्रमण की दर 0.09 प्रतिशत है। बुलेटिन के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण से और तीन लोगों की मौत होने के साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25,052 हो गयी है। उसके अनुसार, बृहस्पतिवार को दिल्ली में कोविड-19 से किसी के मरने की सूचना नहीं थी, हालांकि 51 नये मामले सामने आए थे। संक्रमण की दर 0.08 प्रतिशत थी। 

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है। रोजाना आने वाले नए मामले अब 40 हजार के पार निकल गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 44,230 नए COVID-19 केस सामने आए हैं। वहीं, गुजरे 24 घंटों में 555 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। अब तक देश में 4,23,217 लोगों की संक्रमण के चलते जान जा चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे के दौरान 42,360 मरीज ठीक हुए हैं जबकि अब तक देश में कुल 3,07,43,972 लोग महामारी के कहर से निकलने में कामयाब रहे हैं। फिलहाल, रिकवरी रेट 97.38 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रही। देश में एक्टिव केस वर्तमान में 4,05,155 है, जो कुल मामलों का 1.28 प्रतिशत है।

संक्रमण दर पर नजर डालें तो दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.44 फीसदी है। यह फिलहाल पांच फीसद से नीचे है। देश में अब कुल कोरोना टेस्ट बढ़कर 46.46 करोड़ हो गए हैं। देश में अब तक 45.60 करोड़ वैक्सीन दिए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 51,83,180 डोज दी गई हैं।

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement