Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में स्कूल कब खुलेंगे? डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिया जवाब

दिल्ली में स्कूल कब खुलेंगे? डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिया जवाब

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमोवार को कहा कि स्कूल खोलने को लेकर मैंने लोगों से सुझाव मांगे थे। 30-35 हजार सुझाव आए हैं। कुछ लोग स्कूल खोलना चाहते हैं, कुछ डरे हुए हैं। हम इसकी स्टडी करा रहे हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : August 02, 2021 18:31 IST
दिल्ली में स्कूल कब खुलेंगे? डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिया जवाब
Image Source : ANI दिल्ली में स्कूल कब खुलेंगे? डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिया जवाब

Delhi Schools Reopen News: कोरोना दूसरी लहर के कमजोर पड़ते ही देश के अन्य राज्यों में स्कूल खोले जा रहे हैं। इस के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्कूल खोलने को लेकर दिल्ली सरकार की क्या योजना है? इसको लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जानकारी दी है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमोवार को कहा कि स्कूल खोलने को लेकर मैंने लोगों से सुझाव मांगे थे। 30-35 हजार सुझाव आए हैं। कुछ लोग स्कूल खोलना चाहते हैं, कुछ डरे हुए हैं। हम इसकी स्टडी करा रहे हैं। इसके आधार पर कोई निर्णय होगा तो बताएंगे। स्कूल खुलेंगे कि नहीं समय पर बता दिया जाएगा। 

बता दें कि, दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में अभी स्कूल खोलने को लेकर कोई फैसला नहीं किया है। बीते दिनों दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अभिभावको, बच्चों और शिक्षकों से स्कूल के विषय पर सुझाव मांगा था, इसी को लेकर अब बयान जारी किया गया है। 

आपको बता दें कि, मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ईमेल आईडी जारी करते हुए सुझाव मांगे थे। उन्होंने इसके लिए delhischools21@gmail.com किया था। जिस पर तकरीबन 30 से 35 हजार लोगों के सुझाव आ चुके हैं। वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही है जिसके बाद स्कूल खोलने को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement