Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में बुधवार से खुलेंगे स्कूल, केंद्रीय विद्यालयों में 6 सितंबर से होंगी ऑफलाइन क्लासेस

दिल्ली में बुधवार से खुलेंगे स्कूल, केंद्रीय विद्यालयों में 6 सितंबर से होंगी ऑफलाइन क्लासेस

राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के कारण लंबे वक्त से बंद रहने के बाद कई स्कूल बुधवार से खुल रहे हैं लेकिन कुछ विद्यालयों ने ‘इंतजार करो और देखों’ की नीति अपनायी है और कुछ हफ्तों बाद स्कूल खोलने का फैसला किया है। वहीं, केंद्रीय विद्यालय संगठन ने अपने विद्यालयों को 6 सितंबर से कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के लिए खोलने का फैसला लिया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 31, 2021 23:35 IST
दिल्ली में बुधवार से खुलेंगे स्कूल, केंद्रीय विद्यालयों में 6 सितंबर से होंगी ऑफलाइन क्लासेस- India TV Hindi
Image Source : PTI दिल्ली में बुधवार से खुलेंगे स्कूल, केंद्रीय विद्यालयों में 6 सितंबर से होंगी ऑफलाइन क्लासेस

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के कारण लंबे वक्त से बंद रहने के बाद कई स्कूल बुधवार से खुल रहे हैं लेकिन कुछ विद्यालयों ने ‘इंतजार करो और देखों’ की नीति अपनायी है और कुछ हफ्तों बाद स्कूल खोलने का फैसला किया है। वहीं, केंद्रीय विद्यालय संगठन ने अपने विद्यालयों को 6 सितंबर से कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के लिए खोलने का फैसला लिया है। हालांकि, 50 फीसदी छात्रों के साथ ही स्कूल खोले जाएंगे। दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति में सुधार को देखते हुए, दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि कक्षा नौवीं से 12वीं तक के स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान एक सितंबर से खुलेंगे। 

दिल्ली सरकार ने स्पष्ट किया है कि किसी भी छात्र को विद्यालय आने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा और अभिभावकों की सहमति अनिवार्य होगी। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर कहा कि “टीम एजुकेशन" स्कूलों को सुरक्षित रूप से फिर से खोलने के लिए तैयार है। दिल्ली के एक नामचीन स्कूल के प्रधानाचार्य ने नाम नहीं छापने के आग्रह पर कहा, “केवल 20 प्रतिशत विद्यार्थियों ने अब तक अपने अभिभावकों के सहमति फॉर्म भेजे हैं। हम तब तक इंतजार करेंगे, जब तक कि हमारे पास कम से कम 50 प्रतिशत छात्र न हो जाएं। स्कूलों को खोलने की योजना कुछ हफ्तों के लिए टाल दी गई है। ” 

द्वारका में माउंट कार्मेल स्कूल की योजना है कि कम से कम एक महीने तक स्कूल न खोला जाए क्योंकि उसके सारे कर्मचारियों का अबतक पूर्ण टीकाकरण नहीं हुआ है और ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। स्कूल के डीन माइकल विलियम्स ने बताया "कहा जा रहा है कि जाइडस ने 12-18 साल के बच्चों के लिए टीका लाया है। मेरा मानना है कि दो और महीने रुकना बेहतर होगा। हमने काफी इंतजार किया है और हम कुछ समय प्रतीक्षा कर सकते हैं।” 

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने सोमवार को स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को खोलने के लिए दिशा-निर्देशों को अधिसूचित कर दिया था। प्राधिकरण ने सोमवार को जारी दिशा-निर्देशों में कहा, ‘‘कोविड-19 के नियमों के तहत एक समय पर कक्षा में छात्रों की सीमित मौजूदगी सुनिश्चित करते हुए स्कूलों को समय-सारिणी तैयार करनी चाहिए। क्षमता के आधार पर प्रति कक्षा में अधिकतम 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को बुलाया जा सकता है। बैठने की व्यवस्था इस तरह की जाए कि प्रत्येक एक सीट के बाद दूसरी सीट खाली हो।’’ 

दिशा-निर्देशों में कहा गया है, ‘‘भोजनावकाश चरणबद्ध तरीके से हो ताकि एक समय पर अधिक भीड़ नहीं लगे। भोजनावकाश के लिए छात्रों को खुली जगह में भेजा जाए।’’ दिशा-निर्देशों के अनुसार, ‘‘ सभी की ‘थर्मल स्क्रीनिंग’, इमारत को रोगाणु-मुक्त करना और हाथ धोने का उचित प्रबंध करना अनिवार्य है। साथ ही आपात स्थिति के लिए स्कूल, कॉलेज में पृथक-कक्ष बनाये जाएं, आगंतुकों को स्कूलों में आने से रोका जाए।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement