Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली के स्कूलों में हर दिन होगी देशभक्ति की एक क्लास : मनीष सिसोदिया

दिल्ली के स्कूलों में हर दिन होगी देशभक्ति की एक क्लास : मनीष सिसोदिया

राजधानी दिल्ली के स्कूलों में अब देशभक्ति का पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा और हर दिन एक क्लास देशभक्ति की होगी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 09, 2021 14:26 IST
दिल्ली के स्कूलों में हर दिन एक क्लास देशभक्ति की होगी: मनीष सिसोदिया- India TV Hindi
Image Source : ANI/TWITTER दिल्ली के स्कूलों में हर दिन एक क्लास देशभक्ति की होगी: मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के स्कूलों में अब देशभक्ति का पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा और हर दिन एक क्लास देशभक्ति की होगी। दिल्ली का ई-बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने इस बात का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि यूथ फॉर एजुकेशन कार्यक्रम शुरू होगा इसके साथ ही दिल्ली में सैनिक स्कूल खोले जाएंगे।

सिसोदिया ने कहा कि आजादी के 75वें वर्षगांठ के अवसर पर दिल्ली के पूरे आसमान को तिरंगे से भरा जाएगा, पूरी दिल्ली में 500 जगहों पर, CP के तर्ज पर बड़ा तिरंगे लगाएंगे। इसके लिए 45 करोड़ का प्रावधान किया गया है। भगत सिंह के जीवन पर कार्यक्रम के लिए 10 करोड़ का प्रावधान किया गया है वहीं बाबा साहब आम्बेडकर पर कार्यक्रम के लिए 10 करोड़ का प्रावधान किया है।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि वर्ष 2047 तक दिल्ली की आबादी क़रीब 3 करोड़ 28 लाख तक पहुंचने का अनुमान है। 2047 में इतनी बड़ी आबादी के लिए जो इंफ्रास्ट्रक्चर चाहिए होगा उसकी नींव हम इस बजट में रखने जा रहे हैं।

मनीष सिसोदिया ने कहा-' मैं 2021-22 के लिए 69,000 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित कर रहा हूं। ये 2014-15 में 30,940 करोड़ रुपये की बजट राशि से दोगुने से ज़्यादा है। दिल्ली सरकार का प्रति व्यय 2015-16 के 19,218 रुपये से बढ़कर इस साल 33,173 रुपये होने की उम्मीद है।'

पढ़ें: बाटला हाउस एनकाउंटर: आरिज खान के दोषी पाए जाने पर सोनिया गांधी, लेफ्ट, ममता और केजरीवाल पर BJP हमलावर

पढ़ें: एंटीलिया के बाहर विस्फोटक मामला: स्कॉर्पियो पार्क करने के बाद PPE किट पहन भागा था संदिग्थ? CCTV में दिखी तस्वीरें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement