Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में फिर से बंद होंगे स्कूल? निजी स्कूल में एक टीचर और स्टूडेंट कोरोना संक्रमित मिले

दिल्ली में फिर से बंद होंगे स्कूल? निजी स्कूल में एक टीचर और स्टूडेंट कोरोना संक्रमित मिले

बताया जा रहा है कि छात्र और टीचर के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद दोनों को छुट्टी पर भेज दिया गया है और स्कूल को आगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 14, 2022 14:02 IST
Delhi School Closed after teacher, student test positive for COVID-19
Image Source : PTI FILE PHOTO Delhi School Closed after teacher, student test positive for COVID-19

Highlights

  • स्कूलों में कोरोना के लगातार मिल रहे नए मामलों ने चिंता बढ़ाई
  • दिल्ली-NCR के स्कूलों में कोरोना के कई मामले आए
  • देश में कोरोना के बढ़ते मामलों से चौथी लहर को लेकर चिंता बढ़ी

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से पैर फैला रहा है। दिल्ली में स्कूलों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद से हड़कंप मच गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली के एक निजी स्कूल में एक छात्र और एक शिक्षक कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमित पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि छात्र और टीचर के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद दोनों को छुट्टी पर भेज दिया गया है और स्कूल को आगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। क्लास के सभी अन्य बच्चों को एहतियात के तौर पर घर वापस भेज दिया गया है। 

खासकर अप्रैल 2022 से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के बाद से कई स्कूल COVID-19 के सक्रिय मामलों की रिपोर्ट कर रहे हैं। लगभग 2 साल की ऑनलाइन कक्षाओं के बाद छात्र स्कूल वापस लौटे हैं लेकिन स्कूलों में लगातार सामने आ रहे कोरोना मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। कोरोना के नए-नए वैरिएंट XE ने बच्चों को लेकर चिंता बढ़ी दी है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में चौथी लहर का खतरा भी मंडराने लगा है।

स्कूलों को फिर से बंद करने की चर्चा तेज हुई

दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों में बच्चों और स्कूल स्टॉफ के कोरोना पॉजिजिव आने से हेल्थ डिपॉर्टमेंट अलर्ट मोड पर आ गया है। नोएडा में पिछले 2 दिनों में अलग-अलग स्कूलों में 50 से ज्यादा कोरोना के नए मामले आए हैं। वहीं दिल्ली के स्कूल में भी कोरोना संक्रमित छात्र और टीचर पाए जाने से चिंता बढ़ गई है। स्कूलों में कोरोना के मामले सामने आने के बाद से स्कूलों को फिर से बंद करने की चर्चा तेज हो गई है। हालांकि, अभी स्कूलो को बंद करने को लेकर कोई सरकारी आदेश नहीं आया है। ज्‍यादातर राज्‍य सरकारों ने मास्‍क पहनने की पाबंदी हटा ली है, ऐसे में नॉन-वैक्‍सीनेटेड बच्‍चों के वायरस से संक्रमित होने का रिस्‍क बढ़ गया है। 

दिल्ली में कोरोना के 299 मामले सामने आए

दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 299 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 2.49 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण दर एक सप्ताह में 0.5 प्रतिशत से बढ़कर 2.70 प्रतिशत हो गई है। मंगलवार को स्वास्थ्य बुलेटिन जारी नहीं किया गया था। सोमवार को संक्रमण की दर 2.70 प्रतिशत रही थी, जो दो महीने में सबसे अधिक थी। उससे पहले पांच फरवरी को संक्रमण दर 2.87 प्रतिशत रही थी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement